UA-204538979-1

क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की शोभायात्रा होगी भव्य और ऐतिहासिक

महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति ने बैठक कर शुरू की तैयारियाँ, बनाए पदाधिकारी, बाँटीं जिम्मेदारियाँ।

नहीं की जाएगी चंदा वसूली, शोभायात्रा का सारा खर्चा समिति स्वयं करेगी वहन : धनवीर सिंह तोमर

ब्रज पत्रिका, आगरा। हिंदूवा सूर्य, क्षत्रिय शिरोमणि और महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर हर बार की तरह इस बार भी भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति, राजपुर चुंगी के बैनर तले होटल ग्रांड फादर में बैठक आयोजित की गई।

समाजसेवी धनवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण करके आयोजन की तैयारी शुरू की गई। सर्वसम्मति से पदाधिकारियों के नाम तय करके जयंती महोत्सव को सफल और सार्थक बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियाँ बाँटी गईं।


विक्रम सिंह जादौन के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से हरिशंकर जसावत को आयोजन समिति का अध्यक्ष, अशोक भदौरिया को संयोजक, पृथ्वी पाल सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, मुकेश राजावत को महामंत्री, राकेश सिकरवार को कोषाध्यक्ष और आरएस गहलौत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

संस्थापक सदस्य जितेंद्र सिकरवार और पप्पू राघव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शोभायात्रा की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि,

“सभी संगठन पदाधिकारी मिलकर कार्य करेंगे। हर्ष और उल्लास के साथ जयंती मनाई जाएगी।”

बैठक की अध्यक्षता कर रहे धनवीर सिंह तोमर ने कहा कि,

“शोभा यात्रा का सारा खर्चा समिति स्वयं वहन करेगी। किसी भी सज्जन से चंदा वसूली नहीं की जाएगी।”

बैठक में भूरी सिंह, विक्रम सिंह, बनवारी लाल, थान सिंह, गजेंद्र परिहार, ललित रघुवंशी, श्याम परिहार, दिनेश भाटी, विवेक भाटी और जीपी ठाकुर भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!