UA-204538979-1

मज़बूत इक्षाशक्ति और प्रतिभा के बूते मॉडलिंग में मोनिका ने पाया ख़ास मुक़ाम

आगरा, ब्रज पत्रिका
अपनी ताजनगरी की मॉडल मोनिका यादव आज देश भर में रैंप शो की दुनिया में मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही है। देश के विभिन्न शहरों में फैशन और मॉडलिंग शो में मोनिका ने दर्शकों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया है। इंस्टाग्राम पर मोनिका के करीब 50,000 फ़ॉलोअर्स हैं। देश के नामचीन कोरियोग्राफरों के साथ काम कर रही है मोनिका। आगरा में हाल ही में आइफा फैशन अवार्ड्स शो में बतौर मॉडल आयी मोनिका ने होटल क्लार्क्स शीराज़ में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया। मोनिका ने सीसीडी में ब्रज पत्रिका के साथ एक इंटरव्यू में बताया मैंने ग्लैमर इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए वर्ष २००७ में मॉडलिंग की शुरुआत की थी। बकौल मोनिका मुझे शुरुआती सफलताओं ने आगे बढ़ने का हौसला दिया मसलन जब मिस नार्थ का खिताब मिला। उसके बाद शो दर शो कामयाबियों का सिलसिला चलता रहा। इस बीच 300 से ज्यादा शो और शूट्स किए मैंने। पंजाबी वीडियो एल्बम भी शूट किया। पंजाब से शुरुआत करने के बाद से अब तक मैं तमाम शहरों में अपने जलवे बिखेर चुकी हूँ। ख़ुशी होती है कि आज मैं देश की टॉप मॉडल्स की लिस्ट में शुमार हूँ। मैंने इतना ही नहीं करीब 70 कैलेंडर शूट्स भी किये हैं। कई प्रोडक्ट्स की मैं ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हूँ। केंटाबिल, ऐलनकूपर, रेबेन, हौंडा सिटी, लेक्मे, सोनी, एमेज़ॉन, नेवा गारमेंट्स, ओसवाल स्वेटर्स, फोर्ड शोरूम, फ्लिपकार्ट, डिक्वेन्च मिनरल वाटर, केपरसी आदि कई प्रोडक्ट्स के विज्ञापन के लिए शूट किया है। कई प्रोडक्ट्स और एड कैंपेन के होर्डिंग्स के लिए भी शूट्स किया है। बतौर एक्ट्रेस मैंने चार टीवी सीरिअल्स भी किये हैं। इनमें ‘आहट’, ‘ईश कोई है’ शामिल हैं। सिद्धार्थ नागर की फ़िल्म ‘थप्पा’ में भी एक्टिंग की है, इसमें मैंने अयूब खान की पत्नी का रोल किया है। इस वक़्त मैं पुणे की फेमस मॉडलिंग एजेंसी एएवाई इंडिया से जुड़ी हुई हूँ। हाल ही में मुझे दिल्ली की एल्दानो- मॉडल्स का जोन एम्बेसडर भी बनाया गया है। मै इनके आने वाले सारे इवेंट्स में बतौर जज और शो-स्टॉपर शिरक़त करुँगी। इस बात पर मुझे गर्व है, मैंने काफी मेहनत की है, मेहनत से पीछे कभी भी नहीं भागी। मैंने अपने काम को फर्स्ट प्रायोरिटी दी है। तभी शायद यहाँ तक पहुंचीं हूँ। मंज़िल अभी खत्म नहीं हुई। अभी बहुत कुछ करना है। मोनिका ने बताया मैं आर्मी बैकग्राउंड से हूँ। पापा आर्मी मे थे। पति इंडियन एयर फोर्स में अफसर हैं। शादी से पहले पापा का और अब शादी के बाद पति का पूरा सपोर्ट मेरे साथ रहता है। मैं आगे भी मेरा ये कामयाबियों का सफर जारी रखूँगी और अपनी मनपसंद मंज़िल को हासिल करुँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!