UA-204538979-1

सोशल मीडिया पर छायी टिक टॉक की लक्खी गर्ल श्रुति कुलश्रेष्ठ बनी इंस्टाग्राम की तीस हज़ारी गर्ल

आगरा। डॉ. महेश चंद्र धाकड़

सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता से धमाल मचा रहे आगरा के युवाओं की ज़मात की नुमाइंदगी करती हैं श्रुति कुलश्रेष्ठ जो कि मॉडलिंग और एंकरिंग में भी कमाल हैं। श्रुति की लोकप्रियता का आलम ये है कि उसके टिक-टॉक पर जहाँ 1,00,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं वहीं इंस्टाग्राम पर भी 30,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर श्रुति छाई रहती है। अपनी 5 फुट 9 इंच लंबाई और डस्की लुक के चलते श्रुति अपने करियर में तेजी से आगे बढ़ रही है। एक तरफ जहाँ उसका रैंप पर जलवा देखने लायक होता है तो दूसरी तरफ एंकरिंग में भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शानदार प्रभाव छोड़ती है। गायत्री पब्लिक स्कूल से माध्यमिक तक कि शिक्षा पाने के बाद उत्तम इंस्टीट्यूट से मैनेजमेंट में ग्रेजुएट श्रुति कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपनी खूबसूरती और मेधा से अपने ब्रेन एंड ब्यूटी के कॉम्बो का बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट के खिताब भी वह इसी बूते पर अपने नाम कर चुकी है। एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रुति पढ़ाई में भी अव्वल रही है तो अपने बेहतरीन पारिवारिक माहौल के चलते उसका भाई आईआईटी का स्टूडेंट है।श्रुति कहती है पहले बहुत कुछ करना चाहती थी पढ़ाई में लेकिन अब एंकरिंग के प्रोफेशन में इतनी व्यस्तता है कि लगता नहीं कि किसी और काम के लिए वक्त निकाल पाऊंगी। अपने इवेंट्स में एंकरिंग के शतक को कब का पूरा कर चुकी श्रुति कहती है शुरू में थोड़ा स्टेज फोबिया था, डर भी लगता था। मगर अब सारी झिझक और हिचक खत्म हो गयी। स्टेज पर पैर रखते ही खुद ब खुद माइक से मेरी आवाज़ गूंजने लगती है। खुद ब खुद ही सेंटेंस बनने लगते हैं। एंकरिंग में अंग्रेजी हो या हिंदी दोनों ही भाषाओं का उच्चारण संतोषजनक होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!