UA-204538979-1

बच्चों ने नाट्य और नृत्य-संगीतमयी प्रस्तुतियों से दिया विश्व बन्धुत्व का संदेश

आगरा, ब्रज पत्रिका
माउंट लिट्रा जी स्कूल का छठवाँ वार्षिकोत्सव ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ विद्यालय प्रांगन में आयोजित किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस. एस. सांगवान, स्कूल के चेयरमैन प्रवीण बंसल, स्कूल की ट्रस्टी शशि बंसल, स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल और सुरभि बंसल सहित प्रधानाचार्या रंजीता रानी एवं प्रशाषक अंकुर काबरा ने सयुंक्त रूप से किया। गणेश वंदना और पवित्र वैदिक श्लोकों की ध्वनियों ने वातावरण को पवित्र बना दिया। बच्चों ने एक गीत में भारतीय ग्रामीण जीवन की झलक दिखाई। सड़क सुरक्षा को लेकर भी एक प्रस्तुति दी गई। इसमें डांस और ड्रामा के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। इसके बाद  बाल मजदूरी से संबंधित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसका उद्देश्य बच्चों को बाल मजदूरी के चंगुल से बाहर निकालकर शिक्षा के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की थीम वसुधैव कुटुंबकम को साकार करता हुआ गीत चेंज द वर्ल्ड प्रस्तुत किया गया। पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक हटाओ का संदेश देती एक नृत्य-संगीतमयी नाट्य प्रस्तुति दी गयी। नारी सशक्तिकरण और अधिकारों को लेकर भी एक शानदार प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात खेल जगत से संबंधित उत्साहवर्धक नृत्य प्रस्तुति हुई। आज के विश्व की आवश्यकता वृक्ष बचाओ विषय पर भी एक प्रस्तुति दी गई। मेधावी विद्यार्थियों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री सांगवान ने कहा आज के कार्यक्रम की सफ़लता यह बताती है कि स्कूल के टीचर्स और बच्चों ने कड़ी मेहनत करके इसको इतना शानदार बनाया है। मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। स्कूल के डायरेक्टर स्पर्श बंसल ने कहा अच्छा लगता है जब बच्चे कुछ करते हैं कुछ नया सीखते हैं और हर एक तरह से हम यही कोशिश करेंगे कि हर एक बच्चा कुछ सही और नया सीखे। इस कार्यक्रम द्वारा हमने वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!