UA-204538979-1

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगरा-2019 का पुरस्कार वितरण संग हुआ समापन

आगरा, ब्रज पत्रिका
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2019 का समापन गोल्ड सिनेमा में पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।फेस्टिवल के तीसरे और आखिरी दिन भी कई फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। समापन समारोह का शुभारंभ सांसद राजकुमार चाहर, आरुषि निशंक, आत्माराम के चेयरमैन नवल किशोर, प्रोड्यूसर सुरेंद्र भाटिया, लखनऊ से पधारे दिनेश सहगल, अनीता सहगल, उद्यमी पूरन डाबर ने मां सरस्वती एवं दादा साहब फाल्के के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। फेस्टिवल संरक्षक रंजीत सामा और फेस्टिवल निदेशक सूरज तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। इससे पहले जेपी सभागार में हुई फिल्मों की स्क्रीनिंग में मुख्य अतिथि विधायक योगेंद्र उपाध्याय थे। इस सत्र में मुंबई की फिल्म लकी एंड हैप्पी, दिल्ली की फिल्म माटी एक कथा, कोलकाता की वन नाइट स्टैंड आदि ने सुर्खियां बटोरी। सबसे आकर्षण की केंद्र रही मुंबई की 14 वर्ष की फिल्ममेकर तारिक़ शेख।
दूसरे सत्र में देहरादून की फिल्म मेजर निराला, म्यूजिक वीडियो मेहरू, फ्रांस की फिल्म केम द डाउन, कनाडा की फिल्म द इंटरव्यू, लंदन की फिल्म मैरी इन द मिरर, यूके की फिल्म द मिरर को भी दर्शकों ने खूब सराहा। आईटीएचएच के निदेशक डॉ. लवकुश मिश्रा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। फेस्टिवल को कॉर्डिनेट अमित तिवारी ने किया। एंकरिंग राहुल उपाध्याय ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!