UA-204538979-1

डीआईडी विनर बनने के बाद इज्जत व शौहरत में इज़ाफ़ा, सेलेब्रिटी स्टेट्स पाने से अमाउंट भी बढ़ा!

ब्रज पत्रिका, आगरा। ‘डांस इंडिया डांस-2019’ शो के विजेता ‘अनरियल क्रू’ के सुपर डांसर अल्ताफ़ और वसीम से हाल ही में ‘आरोही इवेंट्स’ के ‘डांस का सरताज़’ शो में मुलाकात हुई, जहाँ दोनों सेलेब्रिटी जज के तौर पर आये थे। दोनों कलाकारों से होटल ‘ऑरेंज’ में बहुत तसल्ली से साक्षात्कार हुआ।

उन्होंने कामयाबी के सफर के अनुभव साझा करते बताया,

“डीआईडी के विनर बनने के बाद इज्जत और शौहरत में इज़ाफ़ा तो हुआ ही है साथ ही सेलेब्रिटी के स्टेट्स पाने के बाद अमाउंट भी बढ़ गया है। कोरोना महामारी ने उनको बहुत नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका में एक प्रोग्राम में जाना था जो कैंसिल हो गया। कोरोना महामारी के कारण डांस इंडस्ट्री दो साल पीछे चली गयी।”

अल्ताफ़ और वसीम ने बदलते दौर के बावत कहा,

“कुछ सालों में डांस को लेकर अभिभावकों से लेकर आम-ओ-खास का नज़रिया बदल गया, अब डांस महज़ शौक भर नहीं रहा, एक सॉलिड कॅरियर बन गया। बॉलीवुड ने भी डांस को महत्वपूर्ण बनाया है। बॉलीवुड ट्रेंड सेटर है। डांस फ़िल्म का महत्वपूर्ण एलिमेंट है। कई फ़िल्म स्टारों की स्टारडम में डांस का महत्वपूर्ण स्थान है। नृत्य की दुनिया समृद्ध हुई है। नए-नए कलाकार, नए-नए डांस स्टाइल के एक्सपर्ट्स एवं कोरियोग्राफर भी आये हैं।”

सुपर डांसर अल्ताफ़ और वसीम ने बताया,

“सोशल मीडिया ने डांस का क्रेज बहुत बढ़ाया। हिंदुस्तान का डांस की दुनिया में सम्मानजनक स्थान है। 2019 में इंटरनेशनल लेवल पर किंग जीता। डांसर को कामयाबी के लिए किसी नृत्य शैली के प्रति समर्पण बहुत जरूरी है, वही एक न एक दिन उसको कामयाबी और एक खास पहचान दिलाती है। मसलन देखें माईकल जैक्सन की ‘माइकलिंग स्टाइल’ ही उनकी एक पहचान बन गयी थी।”

मौजूदा दौर के नृत्य कला के दीवाने युवाओं में बढ़ते हुए डांस के प्रति क्रेज़ ने सेलेब्रिटीज़ की जमात में कुछ ऐसे चेहरे भी शामिल करा दिए हैं जो कि बिल्कुल अपने बीच के से ही तो लगते हैं। डांस की दुनिया दिन पर दिन समृद्धि पा रही है। इसका संसार विस्तार ले रहा है और नए-नए कलाकार चमक रहे हैं। इन्हीं कलाकारों की नुमाइंदगी करते हैं बेहद सहज और सरल इंसान अल्ताफ़ और वसीम! जो डांस इंडिया डांस में 2019 में विजयी अनरियल क्रू के स्टार डांसर होने के बाद भी हर स्तर के कलाकारों से गहरे स्तर तक जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!