UA-204538979-1

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस बनने का ख्वाब है मेरा-मुस्कान वर्मा

आगरा। डॉ. महेश चंद्र धाकड़

मेरा सपना बचपन से एक्ट्रेस बनने का था, पापा मना करते थे। मैं अच्छी नृत्यांगना भी हूँ। मेरे पास एक ऑफर आया तो मुम्बई आयी। मुम्बई आकर बहुत से विज्ञापन के लिए मॉडलिंग की। उसके बाद मैं खुशकिस्मत रही कि मुझे स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। मुझे आरए मूवीज़ की फ़िल्म में बतौर हीरोइन काम करने का मौका मिल गया। यह कहना है फ़िल्म एक्ट्रेस मुस्कान वर्मा का जो सूरसदन में एक कार्यक्रम में बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट आयी थीं। रंजीत सामा द्वारा निर्मित फ़िल्म ‘मारिया जर्नी ऑफ लव’ की नायिका मुस्कान ने बताया ये फ़िल्म हिंदी और मलयाली दो भाषाओं में बनायी जा रही है। मुस्कान ने होटल पीएल पैलेस लॉर्ड्स इन में बातचीत के दौरान अपने करियर के आगाज़ के अनुभवों को साझा करते हुए बताया फ़िल्म के डायरेक्टर इरफ़ान ने मेरे कई ऑडिशन लिये, एक्टिंग की एक वर्कशॉप भी रखी। मिस रुड़की रही मुस्कान वर्मा ने बताया इस फ़िल्म में उसका रोल एक कॉलेज स्टूडेंट मारिया का है। कॉलेज में उसे इश्क़ हो जाता है। माता पिता को जब मालूम होता है तो वे उसकी शादी किसी पैसे वाले से करा देते हैं। मारिया अपनी पास्ट लाइफ के बारे में सब कुछ अपने पति को बता देती है। स्टोरी में एक एंगल ऐसा आता है कि उसके पति और प्रेमी की दोस्ती हो जाती है। एक बर्थडे पार्टी में जब उनका आमना सामना होता है तो दोनों प्रेमी-प्रेमिका चौंकते हैं। पति पुराने बॉयफ्रेंड को छोड़कर चला जाता है। शादी को तीन चार साल हो जाते हैं मगर कोई बच्चा नहीं होता है तो डॉक्टर के पास जाते हैं डॉक्टर मारिया में कोई कमी न पाकर पति से टेस्ट कराने की कहता है, मगर वो राजी नहीं होता है। इस बीच उसको विदेश जाना पड़ता है, मारिया एक दिन उसको सरप्राइज देती है कि मैं माँ बनने वाली हूँ। इस बीच पति को शक होता है ये बच्चा उसका नहीं तो पुराना बॉयफ्रेंड उसको समझाता है कि बच्चा तेरा ही है इसका बाप मैं नहीं। बात जब बिगड़ती है तो डीएनए टेस्ट कराया जाता है जिसमें बच्चा पति का ही निकलता है। एक्ट्रेस मुस्कान वर्मा ने बताया फ़िल्म में उनके नायक श्याम हैं और सह नायक नाफ़े खान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!