UA-204538979-1

मैं रियल लाइफ में वैसी बिल्कुल भी नहीं जैसी कि रील लाइफ में दिखती हूँ-क़ायनात अरोरा

ब्रज पत्रिका, आगरा
मैं रीयल लाइफ में बिल्कुल वो कैरेक्टर नहीं जो कि ग्रैंड मस्ती फ़िल्म में दर्शकों को दिखाया गया है। आगे ऐसी किसी फिल्म में काम करना पसंद नहीं करूँगी। वैसे असल में हम सभी एक ही जिंदगी में कई पार्ट जीते हैं। ये कहना है अभिनेत्री कायनात अरोरा का, जो कि कोहिनूर-ए-ताज़ ब्यूटी कॉन्टेस्ट के ग्रैंड फिनाले में बतौर सेलेब्रिटी जज आयीं थीं। कायनात ने ग्रैंड मस्ती फ़िल्म के सवाल पर बताया मुझे जब दिल फ़िल्म फेम इंद्र कुमार जैसे डायरेक्टर और रीतेश देशमुख जैसे एक्टर के साथ काम करने का ऑफर मिला तो मैं मैंने इसको स्वीकार कर लिया। एक्ट्रेस दिव्या भारती की चचेरी बहन कायनात अरोरा ने ब्रज पत्रिका को बताया पंजाबी फिल्मों में वो इस वक़्त व्यस्त हैं। किटी पार्टी और ट्वेंटी ट्वेंटी के अलावा टिप्सी जैसी कुछ फ़िल्म पंजाबी में रिलीज हुई हैं। बकौल कायनात टिप्सी चार गर्ल फ्रेंड्स की कहानी है। उनमें से एक फ्रेंड की शादी हो रही होती है तो बाकी तीनों किस तरह से मस्ती करती हैं यही इसमें नाटकीय अंदाज़ में दिखाया गया है। रीजनल सिनेमा के सवाल पर कायनात कहती हैं इस सिनेमा का अपना अलग महत्व है। तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। वैसे भी सिनेमा का ग्लोबलाइजेशन हो रहा है, विभिन्न भाषाओं की फिल्मों को उनके भाषाभाषी अपने अपने देश में देख रहे हैं। मौजूदा दौर में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए डिजीटल माध्यम द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता को कहाँ तक दोषी मानती हो इस सवाल पर कायनात ने कहा बच्चों को अगर संस्कार देंगे तो उनके अंदर किसी भी माध्यम का कोई बुरा असर नहीं होगा उनकी ग्रूमिंग में कहीं न कहीं कमी हो रही है, इसलिए ऐसी घटनाओं में किशोरों और युवाओं की संलिप्तता में इज़ाफ़ा हुआ है। बच्चों की फाउंडेशन अगर मजबूत बनायी जाएगी तो वे ऐसी गलतियां नहीं करेंगे। उनकी सोच बदलने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!