UA-204538979-1

साहित्यकार डॉ. इंद्रपाल सिंह ‘इंद्र’ की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण

ब्रज पत्रिका, आगरा। वरिष्ठ साहित्यकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शिक्षाविद डॉ.इंद्रपाल सिंह ‘इंद्र’ की 95वीं जयंती पर एक ऑनलाइन ऑडियो काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।  यह आयोजन ‘संस्थान संगम’ पत्रिका के तत्वावधान में उनकी पुत्री शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमदाबाद से पटल पर उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार राम किशोर मेहता ने की। मुख्य अतिथि लखनऊ से डॉ. मिथिलेश दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बदायूं से डॉ. सतीश चंद्र शर्मा सुधांशु, एस.एस. यादव व डॉ. मृणाल शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में 50 से अधिक साहित्यकारों ने डॉ. इंद्रपाल सिंह इन्द्र को स्मरण करते हुए उनको अपनी काव्यांजलि व भावांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में राज बहादुर सिंह ‘राज’, शांति नागर ,अशोक ‘अश्रु’, डॉ. मधु भारद्वाज, मीरा परिहार, डॉ. रमा वर्मा ‘श्याम’, डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. रेखा कक्कड़, हरि मोहन सिंह कोठिया, कुमार ललित, अमी आधार निडर, सर्वज्ञ शेखर, डॉ. विजया तिवारी, श्याम सिंह पाल, सुशील ‘सरित’, शेषपाल सिंह ‘शेष’, डॉ. शशि सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा ‘गोपाल’, नीता दानी, डॉ. कंचन माहेश्वरी, डॉ. भावना, अमेरिका से डॉ. शशि गुप्ता, राजकुमारी चौहान, कमला सैनी, डॉ. रामवीर शर्मा ‘रवि’, सुनीता सुवेंद्र सिंह, डॉ. शशि गोयल, निवाड़ी से राम निवास तिवारी, माया अशोक, बेंगलुरु से डॉ. मंजू गुप्ता, पम्मी सडाना, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’, साधना वैद, सुरेश चंद्र ‘सर्वहारा’, श्रुति सिन्हा, डॉ. मधु पाराशर, सविता मिश्रा ‘अक्षजा’, प्रेम राजावत, प्रेमलता मिश्रा, यशोधरा यशो, मिथिलेश पाठक, नूतन अग्रवाल, राकेश निर्मल, नागपुर से विक्रम सोनी, डॉ. हेमलता, आदित्य सिंह, योगेंद्र सिंह, व सच्चिदानंद सिंह ने भाग लिया ।
प्रारंभ में डॉ. सुषमा सिंह ने डॉ. इंद्रपाल सिंह ‘इंद्र’ और मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ. अशोक ‘अश्रु’ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सर्वज्ञ शेखर गुप्त ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!