आगरा की कुमारी पूजा तोमर डी़ग, राजस्थान में सम्मानित
ब्रज पत्रिका, आगरा। श्री हिंदी पुस्तकालय समिति डीग, राजस्थान द्वारा उनके 99वें वार्षिक समारोह के अवसर पर देशभर के 21 रचनाकारों को सम्मानित किया गया, जिसमें आगरा से कुमारी पूजा तोमर को उनकी कहानी के लिए श्रीमती शांति देवी मांगीलाल शर्मा बाल कहानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, सम्मान प्रतीक और नगद राशि प्रदान की गई।
समारोह की अध्यक्षता उत्सव कौशल (जिलाधिकारी-डीग) ने की। सिद्धपीठ पीठाधीश्वर डॉ. कौशल किशोर के पावन सानिध्य में मुख्य अतिथि दीपक माहेश्वरी (पूर्व न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय), विशिष्ट अतिथि डॉ. उषा यादव और इंदु शेखर शर्मा की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि कु. पूजा को इससे पूर्व भी बाल साहित्य शोध संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।