ताज़ा ख़बरशिक्षा

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा

ज्ञानव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने बौद्धिक विकास की एक्सरसाइज में दिखाईं क्षमताएं।

अब बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के साथ भारतीय संस्कार देने की भी है जरूरत-पुरुषोत्तम खंडेलवाल

ब्रज पत्रिका, आगरा ज्ञानव इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘धरोहर की छवि’ आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11-बी स्थित संस्थान परिसर में दो मार्च की शाम नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे। विशिष्ट अतिथियों में स्थानीय पार्षद निरंजन, सरस्वती शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, मंत्री महेंद्र गर्ग सीए थे।

मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा,

“बच्चों को न सिर्फ आधुनिक शिक्षा देने की बल्कि उनको भारतीय संस्कारों से सुसंस्कृत करने की भी महती जरूरत है।” शुरू में स्कूल के डायरेक्टर्स रविकांत चावला, मयंक दुआ, अनु चावला, सुरभि दुआ ने अपने-अपने वक्तव्य में स्कूल की फिलोसॉफी पर प्रकाश डालते हुए कहा, “स्कूल में अकादमिक उत्कृष्टता, बौद्धिक व भावनात्मक क्षमताओं में अभिवृद्धि, शिक्षक-अभिभावक बीच समन्वय और इतर शैक्षिक गतिविधियों द्वारा छोटे बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण की योजना बनाई है। इस स्कूल की स्थापना मनमोहन चावला और सुभाष दुआ ने की है।”

पंकज गुप्ता और विजय प्रकाश ने बच्चों से बौद्धिक विकास की विशेष एक्सरसाइज द्वारा उनकी अनूठी बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। शुरुआत गणेश वंदना से हुई। स्वागत गान ‘मिलन सुरों का’ भी प्रस्तुत किया। ग्रेड-एक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘गुरु भक्ति की अमर गाथा-एकलव्य’ की प्रस्तुति दी। ग्रेड-दो के बच्चों ने ‘शिव शक्ति का तांडव-नटराज का नृत्य’ की प्रस्तुति दी। ग्रेड-एक और दो के बच्चों ने ‘तेनालीराम’ नाट्य प्रस्तुति दी।

ग्रेड-तीन और चार के बच्चों ने ‘वीरता की प्रतीक-छत्रपति शिवाजी की गौरव गाथा’ की प्रस्तुति दी। केजी के बच्चों ने ‘स्वतंत्रता की चिंगारी-क्रांतिकारियों का संग्राम’ की प्रस्तुति दी। पुष्पा डांस सॉन्ग ‘जुनून और जोश-पुष्पा के रंग में’ खास रहा। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत-आधुनिक भारत की झलक’ ग्रेड एक से पांच तक के बच्चों की प्रस्तुति रही।

स्कूल संरक्षिका संतोष दुआ व आशा चावला, स्कूल कॉर्डिनेटर रश्मि शर्मा, दिव्या पंजवानी, ज्योति सिंह, निधि नागर, दीपिका अग्रवाल, कामिनी सुनह आदि उपस्थित थीं। संचालन पूजा अग्रवाल ने, धन्यवाद प्रधानाचार्या राखी शर्मा ने दिया। राष्ट्रगान संग समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *