संस्कृति

संरचना सोशल फाउंडेशन की यूथ ब्रिगेड ने दिया सैंकड़ों युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन

युवा शक्ति ही बनाएगी भारत को पुनः विश्वगुरु : अवनीश अरोड़ा

गायन, नृत्य, कविता, कला और श्री कृष्ण वेशभूषा सहित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागी 180 बच्चों को यूथ हॉस्टल में किया पुरस्कृत।

ब्रज पत्रिका, आगरा। संरचना सोशल फाउंडेशन की यूथ ब्रिगेड द्वारा रविवार को यूथ हॉस्टल में युवा प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। विगत 10 से 28 अगस्त के मध्य गायन, नृत्य, काव्य-पाठ, कला, कृष्ण वेशभूषा और रक्षा सूत्र सहित विभिन्न विधाओं के अंतर्गत ऑनलाइन प्रविष्टि द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 12 स्कूलों के 180 बच्चों को फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र और विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। इन बच्चों में 03 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के किशोर और युवा शामिल थे।

इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश अरोड़ा ने कहा कि,

“आज के ये युवा ही कल का भविष्य हैं। ये ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवा शक्ति ही भारत को पुनः विश्वगुरु बनाएगी।”

समारोह में फाउन्डेशन की उपाध्यक्ष डॉ. नीतू चौधरी, सचिव सोनल मित्तल, साहित्य पटल से मोहिनी भटनागर, वंदना तिवारी, नरेश चंद्रा, चित्रा गुप्ता, डॉ. तान्या जैन, पिंकी अग्रवाल, अंकित मल्होत्रा, विख्यात अरोड़ा, सीमा अरोड़ा, यूथ ब्रिगेड की उपाध्यक्ष आलिया शाहिद, सचिव यशस्वी मित्तल, सह सचिव आर्यन अरोड़ा और कोषाध्यक्ष महक आहूजा भी प्रमुख रूप से शामिल रहे। तकनीकी इंचार्ज कुशाग्र मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *