साहित्य-संस्कृति सेवियों की आवाज़ रेडियो पर बुलंद करके सार्थक बनाया जीवन
साहित्य, कला और संस्कृति को समर्पित रहा नीरज जैन का कार्यकाल
ब्रज पत्रिका, आगरा। आकाशवाणी आगरा के सहायक निदेशक (कार्यक्रम) नीरज जैन का सेवानिवृत्ति समारोह ग्रांड होटल में सानन्द सम्पन्न हुआ। इस ख़ास मौके पर तमाम साहित्यकारों ने श्री जैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि,
“उनका पूरा कार्यकाल साहित्य, कला और संस्कृति को समर्पित रहा। श्री जैन ने आगरा और आसपास के तमाम साहित्यकारों और कलाकारों को आकाशवाणी पर प्रस्तुति का मौका दिया।”
डा. शशि गुप्ता की सरस्वती वंदना के पश्चात आकाशवाणी आगरा के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीकृष्ण ने श्री जैन के सेवाकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि,
“19 अक्टूबर 1988 में आकाशवाणी, मुम्बई में प्रसारण निष्पादक के पद से शुरू हुई श्री जैन की सेवायात्रा 30 जून को आकाशवाणी आगरा के सहायक निदेशक के तौर पर पूरी हुई। इस बीच वे मथुरा, चुरु और रामपुर केन्द्रों पर भी पदस्थापित रहे।”
समारोह के दौरान डा. सुजाता अग्रवाल और निशी राज जैन ने अपने गायन से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
इस अवसर पर नीरज जैन ने भी अपने मन के भाव और अपनी करियर की यात्रा के खास अनुभव साझा किए। साथ ही आकाशवाणी को जीवंत बनाए रखने के आह्वान और इसके प्रति बरती जा रही उदासीनता पर भी चिंता व्यक्त करते हुए आकाशवाणी और इसके परिवार के लिए अपनी ह्रदय से शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान वह काफी भावुक भी हो उठे, इसी दौरान मन के कुछ भाव उनकी आंखों में आंसू भी ले आए।
समारोह में प्रोफेसर सोम ठाकुर, डा. कुसुम चतुर्वेदी, डा. राघवेंद्र शर्मा, डा. शीलेन्द्र वशिष्ठ, डा. हरी निर्मोही, डा. जय सिंह नीरद, डा. राजेन्द्र मिलन, डा. रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, डा. त्रिमोहन तरल, डा. महेश चौधरी, डा. शेषपाल सिंह, अरुण डंग, अनिल शुक्ल, रमेश पण्डित, सुशील सरित, करतार सिंह यादव, डा. ज्योत्सना रघुवंशी, डा. रेखा कक्कड़, डा. सुषमा सिंह, डा. नीलम भटनागर, डा . मधु भारद्वाज, डा. रुचि चतुर्वेदी, भूमिका जैन, डा. पी. एन. अस्थाना, डा. वेद त्रिपाठी, डा. शैलबाला अग्रवाल, डा. युवराज सिंह, डा. एम. पी. सिंह, डा. राजेश कहरवार, डा, सलीम अहमद एटवी, डा. बृज बिहारी बिरजू, डा. सी. एम. जैन, डा. राजीव शर्मा निस्पृह, पदम गौतम, दिवाकर तिवारी, दिलीप रघुवंशी, डा. आरती वर्मा, प्रतिभा तलेगांवकर, श्रुति सिन्हा, शैलेंद्र नरवार, डॉ. महेश धाकड़, चंद्रशेखर शर्मा, ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय, एडवोकेट केशव वशिष्ठ, मूलचंद यादव, अनन्त जैन, अतुल जैन, सचिन जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और श्री जैन के परिजनों ने श्री जैन को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस बेहद खास मौके पर फतेहपुर सीकरी से पधारे आकाशवाणी के टॉप ग्रेड कलाकार सलीम हुसैन चिश्ती ने अपने सूफियाना कलाम से समारोह को एक नई ऊंचाई प्रदान की। नीरज जैन को समर्पित करते हुए भी एक सूफियाना कलाम को उन्होंने अपनी आवाज में पेश किया। छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके…के बोल भी उनकी आवाज में फूटे तो मौजूद संगीत प्रेमी वाह वाह कह उठे। इस समारोह का समापन श्री जैन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन आगरा के युवा शायर राकेश निर्मल ने किया।