ताज़ा ख़बरदेश

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराना गर्व की बात है : भूमिका तिवारी

अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि भूमिका तिवारी का भव्य स्वागत किया।

ब्रज पत्रिका, आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी खेरिया मोड़ चौराहा आगरा द्वारा तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन होने वाले ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के कार्यक्रम में 28 जून की सुबह मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका तिवारी (मॉडल, एक्ट्रेस एंड सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर) रहीं।

इस नियमित रूप से आयोजित होने वाले इस गौरवशाली कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका तिवारी ने उपस्थित होकर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान किया।

इस मौके पर अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सदस्यों ने मुख्य अतिथि भूमिका तिवारी का भव्य स्वागत किया। कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने उनका इस कार्यक्रम में पहुंचने पर गुलदस्ता देकर और तिरंगा पटका पहनाकर स्वागत किया। वहीं उमा फौजदार ने उनको माला पहनाई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूमिका तिवारी ने इस मौके पर विजिटर बुक में कार्यक्रम को लेकर अपने मन के भाव लिखे। इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि,

“राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराना गर्व की बात है। मुझे इस कार्यक्रम में अपने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का सुअवसर प्राप्त करके बहुत ही अच्छा लगा है, यह भारत के किसी भी सच्चे नागरिक के लिए सौभाग्य के क्षण होते हैं, जो मुझे आज यहां मिले हैं। इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा सुनी थी। 26 जनवरी 2018 से निरंतर इसको जारी रखने के लिए आप सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं।”

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉ. महेश चंद्र धाकड़ के अलावा अजीत नगर बाजार कमेटी खेरिया मोड़ चौराहा आगरा के पदाधिकारीगण और सदस्यगण भी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में परमात्मा सिंह, अजय नोतनानी, अरुण चौहान, मकबूल अहमद, सत्येंद्र दुबे, पंकज यादव, दिनेश अरोरा, रितेश महाजन, सुनील कोहली, सुधीर कुमार, इमरान अब्बास, शिव शंकर सहज, कमांडो महेन्द्र यादव, अनुराग सिंह, उत्कर्ष यादव आदि भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *