लक्ष्मी मैया मेरे घर आ जाइए, हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए
हसनपुरा-लोहामंडी क्षेत्र में गूँजे भगवान लक्ष्मी नारायण के जयकारे।
लक्ष्मी नारायण मंदिर की 11वीं वर्षगाँठ पर भगवान लक्ष्मी नारायण का मनाया जन्मोत्सव।
सुंदरकांड के संगीतमयी पाठ संग महिला भजन संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियों ने किया भाव-विभोर।
ब्रज पत्रिका, आगरा। मंगलवार शाम हसनपुरा-लोहामंडी क्षेत्र में शांति स्वीट्स के सामने स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की 11वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भगवान लक्ष्मी नारायण का जन्मोत्सव संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप शाखा के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वालों के संयोजन में क्षेत्रीय भक्तों द्वारा श्रद्धा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया।
इस विशेष धार्मिक समारोह में विकास पंडित एवं उनकी टीम द्वारा सुंदरकांड के संगीतमयी पाठ और आर्केस्ट्रा पर महिला भजन संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियों-विशेषकर गायिका ममता भारती के भाव प्रवण भजनों ने सबको भाव विभोर कर दिया। लक्ष्मी मैया मेरे घर आ जाइए, हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए.. भजन पर सब भगवान के चरणों में समर्पित और मगन दिखे। इस दौरान भगवान लक्ष्मी नारायण के जयकारे रह-रह कर गूँजते रहे।
समाजसेवी मधु बघेल, प्रीति उपाध्याय, गीता अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल और निधि शर्मा, उपमा गुप्ता, साक्षी चौहान, निर्मल, मीनाक्षी, लकी, शैल, बिट्टो अग्रवाल ने महिला भजन संगीत में प्रमुख रूप से सहभागिता की।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप शाखा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सुपारी वाले, संतोष अग्रवाल, जगत सिंघल, दीपराज सिंघल, ओम स्वरूप गर्ग, नन्द नन्दन गर्ग, श्याम तिवारी, राजीव द्विवेदी, आशीष अग्रवाल, राजीव सिंघल, सुशील कपूर, दीपक कपूर, संदीप गोयल, नरेंद्र पुरुषनानी, जेठा भाई, सुरेश चंद अग्रवाल, अमित बंसल, बांके लाल गौर, प्रदीप सिंघल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह पूजन, अर्चन एवं भगवान का अभिषेक किया गया।