सूरसदन में सांस्कृतिक संध्या में मंचित नाटक में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ब्रज पत्रिका, आगरा। राग रंग नाद कला परफॉर्मिंग आर्ट द्वारा सूरसदन में मोलेद्रो नाटक का मंचन हुआ। यह नाटक ढाई साल से लेकर 16 साल तक के बच्चों द्वारा मंचित किया गया। इसके पीछे विद्यालय का यही प्रयास था कि आने वाले समय में बच्चे रंगमंच से भी जुड़ें और रंगमंच की गतिविधियां सिर्फ चंद लोगों के बीच में सीमित न रहकर आम लोगों तक पहुंचे, क्योंकि बच्चे यदि रंगमंच से जुड़ेंगे तो उनके अंदर संस्कार और संस्कृति दोनों ही विकसित हो सकते हैं, यही सोचकर इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई थी। नाटक बच्चों की अभिरुचि के अनुसार तैयार किया गया था। बच्चों के पसंदीदा चरित्रों को लेकर इसको प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की निर्देशिका दीपाली सिंह ने कहा,
“हम बच्चों के लिए कुछ और अच्छे नाटक प्रस्तुत करेंगे जिनसे वो कुछ सीखें और समझें भी। देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी उनको हो, कुछ इसी प्रकार के नाटक भविष्य में हम प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया थे। अति विशिष्ट अतिथियों में नितिन गोयल, सुरेश चंद्र बंसल, मुकेश जैन, शांति देवी, सतीश चौहान, हरिओम शर्मा, मनीष अग्रवाल, मधु शर्मा आदि शामिल थे।
प्रतिभाग करने वाले बच्चों में पार्थ, कृतज्ञ, रुद्र, ध्वज, तनिष्का, काव्या, आध्या, छवि, ताईशा, तनीषा, आदित्य पाठक, पलाश, अक्षत, अमितेश, उत्कर्ष, आशिका, आशी, वैष्णवी, आध्या बंसल, आध्या कक्कड़, वंश, शांभवी, बानी, याचिका, गुरु साहिबा कौर, अन्वी, अनु, अहाना आदि थे। संगीत तथा गायन में योगदान देने वालों में अक्षय प्रताप सिंह, अभिषेक शुक्ला, फेलिक्स मसीह, रॉबिन लाल, सलमान, शैंकी, गति आदि थे। नाटक की लेखिका और निर्देशिका गति सिंह और अहाना सिंह थीं। ड्रेस डिजाइनर दीपक शर्मा थे। कार्यक्रम को डिजाइन किया दीपाली सिंह, पूनम सिंह, बरखा सिंह ने।