UA-204538979-1

मिथुन, गोविंदा और प्रभु देवा ने सिनेमा के पर्दे से डांस का ज़ुनून गली-गली में पैदा किया-ऋषभ शर्मा

आगरा। डॉ. महेश चंद्र धाकड़

दौलत-शौहरत कमाने के साथ, अब डांस की दुनिया के सरताज़ भी बन रहे हैं हिंदुस्तान के युवा-ऋषभ शर्मा

ऋषभ शर्मा स्टार प्लस चैनल पर आने वाले डांस + सीजन 4 में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत चुके हैं। शो को राघव जुयाल होस्ट कर रहे हैं। इस लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो के सुपर जज रेमो डिसूज़ा हैं। शक्ति मोहन की टीम में नंबर 3 पर रहे। और अपनी दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों और जजों का भी दिल जीता। तीन मई 1999 में उना, हिमाचल प्रदेश में जन्मे ऋषभ इस वक़्त लखनऊ में रह रहे हैं। ऋषभ शर्मा 14 अगस्त की शाम सूरसदन प्रेक्षागृह में ‘अमर उजाला’ समाचार पत्र समूह द्वारा आयोजित डांस आगरा डांस के ग्रैंड फ़िनाले में आरोही इवेंट्स के डायरेक्टर अमित तिवारी के कॉर्डिनेशन में यहाँ बतौर सेलिब्रिटी जज आये थे। अपने इस आगरा आगमन के दौरान उन्होंने ‘ब्रज पत्रिका’ से बातचीत करते हुए अपने इस कामयाबी के सफर के विभिन्न पहलुओं को साझा किया।

‘स्टार प्लस’ चैनल के रियलिटी शो ‘डांस प्लस सीजन-4’ से मशहूर हुए डांसर ऋषभ शर्मा ‘ब्रज पत्रिका’ से वार्ता करते।

ऋषभ ने अपने इस सफ़र के आगाज़ के बावत पूछने पर बताया मैं तो अपनी पढ़ाई कर रहा था मेरी दीदी ने मुझे एक वर्कशॉप में जाने के लिए प्रोत्साहित किया। डांस मेरी हॉबी थी, मैंने पॉपिंग करना शुरू कर दिया, वो लोगों को पसंद आने लगी और पॉपुलर होती गयी। पढ़ाई के साथ साथ शौक़िया डांस भी करता रहा। तभी इस शो के ऑडिशन के बारे में पता चला तो ऑडिशन देने चला गया। मेरा ये सौभाग्य रहा कि पहले ही इस ऑडिशन में कामयाब हो गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया आजकल चल रहे रियलिटी शो से कलाकारों को बहुत फायदा हो रहा है, पहले हमारे पास इंटरनेट नहीं हुआ करता था, जो टैलेंटेड थे वो भी डांस की विभन्न स्टाइल नहीं जान पाते थे। आज इन रियलिटी शो की वजह से युवा नए नए डांस स्टाइल को जान पाये हैं। आज डांस की दुनिया में इंडिया का जो सीन है वो बहुत आगे बढ़ चुका है। अगर मैं अपनी थिंकिंग के हिसाब से बताऊं तो डांस कल तक केवल पैशन होता था आज बेशक़ प्रोफेशन बन गया है। आज हम इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं। डांस की दुनिया में ग्लोबलाइजेशन के सवाल पर ऋषभ ने कहा भारतीय नृत्य शैलियों को आज दुनिया जान रही है और हम जैसे कलाकार विदेशी नृत्य शैलियों को जान पा रहे हैं। न सिर्फ जान पा रहे हैं बल्कि भारतीय डांसर विदेशी नृत्य शैलियों में बहुत नाम कमा रहे हैं। हिंदी सिनेमा में डांस और डांसर के मौजूदा दौर में महत्व की बात पर उन्होंने कहा मिथुन दा कि डिस्को डांसर से इसकी कायदे से शुरुआत हुई। ये मैंने डांस को लेकर पहली फ़िल्म देखी थी। इसके अलावा हॉलीवुड की मूवी स्टेपअप देखी। भारतीय सिनेमा में खासतौर से मिथुन दा, गोविंदा और प्रभु देवा सहित कई कलाकारों ने सिनेमा की सिल्वर स्क्रीन पर डांस को उतारकर युवाओं के दिलों पर राज किया। अंत में चलते चलते ऋषभ शर्मा ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी भारतीय सिनेमा डांस को फ़िल्मी पर्दे पर महत्व देकर डांस के प्रति जागरूकता पैदा करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!