प्रो. बीना शर्मा केंद्रीय हिंदी संस्थान की कार्यवाहक निदेशक नियुक्त, प्रो. नंद किशोर पांडेय हुए पदमुक्त
ब्रज पत्रिका, आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान के आगरा स्थित मुख्यालय में 18 अगस्त को प्रो. नंद किशोर पांडेय का कार्यकाल समाप्त होने के बाद संस्थान के कार्यवाहक निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार प्रो. बीना शर्मा ने गृहण किया। इसके अलावा उनको अंतराष्ट्रीय हिंदी शिक्षण विभाग के अध्यक्ष का दायित्व भी सौंपा गया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी सुमन दीक्षित के निर्देश पर प्रो. नंद किशोर पांडेय ने उनको संस्थान के कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रो.पांडेय द्वारा उनको संस्थान के विदेशी विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी गयी है।

प्रो. बीना शर्मा इससे पहले अंतरराष्ट्रीय हिंदी शिक्षण विभाग और अध्यापक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं। इसके अलावा कार्यवाहक कुलसचिव के पद पर भी वह कार्य कर चुकी हैं।
संस्थान में यह उनको दूसरी अहम जिम्मेदारी दी गयी है। संस्थान में निदेशक के पद के लिए नयी नियुक्ति होने तक के लिए उनको तीन माह की अवधि के लिए कार्यवाहक निदेशक के पद की जिम्मेदारी दी गयी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग (लैंग्वेज ब्यूरो) की डिप्टी सेक्रेटरी सुमन दीक्षित ने अपने हस्ताक्षरित आदेश में कहा है कि वह 18 अगस्त 2020 से 17 नवंबर 2020 तक कार्यवाहक निदेशक के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

प्रो. नंद किशोर पांडेय राजस्थान विश्वविद्यालय से प्रति नियुक्ति पर केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में निदेशक के पद पर कार्यरत थे। 18 अगस्त वर्ष 2015 में उन्होंने केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक का दायित्व गृहण किया था। पाँच वर्ष तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को संभाला।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग (लैंग्वेज ब्यूरो) की डिप्टी सेक्रेटरी सुमन दीक्षित ने अपने हस्ताक्षरित आदेश में 17 अगस्त 2020 को उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद उनको पदमुक्त करने संबंधित कार्यालयी आदेश संस्थान मुख्यालय में भेजा था। संस्थान के स्टाफ ने उन्हें संस्थान में स्थित अटल बिहारी अंतर्राष्ट्रीय सभागार में एक कार्यक्रम में विदाई दी। कुलसचिव डॉ. चन्द्रकांत त्रिपाठी ने भी उनको निदेशक कार्यालय में अंतिम कार्य दिवस पर बुके देकर विदाई दी। प्रो. नद किशोर पांडेय राजस्थान विश्वविद्यालय लौट गए।