UA-204538979-1

ताज के साये अपने संगीत की कुछ पुरानी यादें छोड़कर इस दुनिया से चल दिया वाज़िद

ब्रज पत्रिका, आगरा। मशहूर संगीतकार वाज़िद का सोमवार को निधन हो गया। इसके साथ साजिद-वाज़िद की सुपर हिट जोड़ी भी बिखर गयी। सुपर स्टार सलमान खान की ‘वॉन्टेड’, ‘दबंग’ और ‘एक था टाइगर’ सरीखी कामयाब फ़िल्मों में संगीत दे चुकी संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद की म्यूजिक इंडस्ट्री में कामयाब जोड़ी थी। उसके एक सितारे वाजिद का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो जाना, दुःखद कहर बनकर टूटा है फ़िल्म इंडस्ट्री में। मुंबई के एक अस्पताल में सोमवार को वाज़िद ने आख़िरी सांसें लीं। इस दुःखद मौके पर संगीतकार वाज़िद से वह मुलाकात मुझे आज भी याद आ रही है जब वह आगरा में वर्ष 2014 में फ़िल्म ‘दावत-ए-इश्क़’ की प्रमोशनल विजिट पर ताज़ नेचर वॉक में आये थे। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म के कई नग़मों के कुछ अंश खुद गाकर भी यह महफ़िल लूट ली थी। ताज के साये खूबसूरत नैसर्गिक वातावरण में सजी इस सुरमयी महफ़िल में उनके साथ मंच पर इस फ़िल्म के नायक आदित्य रॉय कपूर और नायिका परिणीति चोपड़ा मंचासीन थीं। उन्होंने भी उनके सुर में सुर मिलाने का प्रयास किया तो ये सुरमयी महफ़िल और जवां हो उठी थी। इस कार्यक्रम में एक तरफ मिसाल-ए-मोहब्बत ताज की खूबसूरती थी तो दूसरी तरफ हुस्न-ओ-मौसिक़ी की मदहोश कर देने वाली महफ़िल थी।

ताज नेचर वॉक में फ़िल्म दावते इश्क़ की प्रमोशनल विजिट के दौरान कार्यक्रम में सुर बहाते वाज़िद। साथ में फ़िल्म के नायक आदित्य रॉय कपूर और नायिका परिणीति चोपड़ा भी थीं।
-फाइल फोटो

इस कार्यक्रम के बाद अन्य सितारों सहित वाज़िद से भी इंटरव्यू करने का सुअवसर मुझे मिला। इस बातचीत में उन्होंने काफ़ी प्रोजेक्ट पर काम करने की मंशा ज़ाहिर की थी। लेकिन वह सब अधूरा छूट गया। कहा तो ये जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से उनकी जिंदगी समाप्त हुई है। मगर परिवार के मुताबिक वाज़िद किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। उनका किडनी का ट्रांसप्लांट आपरेशन हुआ था। हाल में उनको गले में इंफेक्शन बताते हैं। जिसके बाद मुम्बई के अस्पताल में भर्ती करायाथा। जहाँ वाज़िद आज इस दुनिया से रुखसत कर गए।

ताज नेचर वॉक में फ़िल्म दावते इश्क़ की प्रमोशनल विजिट के दौरान कार्यक्रम में सुर बहाते वाज़िद। साथ में फ़िल्म के नायक आदित्य रॉय कपूर और नायिका परिणीति चोपड़ा भी थीं।
-फाइल फोटो


साजिद-वाजिद की इस जोड़ी ने यूँ तो कई हिट फिल्में अपने संगीत से सजाईं थीं मगर वर्ष 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ उनके करियर का शानदार आगाज़ थी। सलमान ख़ान की फ़िल्मों में उनके संगीत का सिलसिला कुछ ऐसा चला कि फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘गर्व’, ‘तेरे नाम’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘पार्टनर’ सरीखी फिल्मों में दोनों भाइयों ने ही संगीत दिया। दोनों भाइयों में गहरा प्रेम था। किसी भी फ़िल्म का संगीत वाजिद अपने भाई साजिद के साथ मिलकर तैयार किया करते थे। इन दोनों की ट्यूनिंग भी कमाल की रही थी।
वाज़िद ने गायन द्वारा भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। सलमान खान पर फिल्माया ‘मेरा है जलवा’, ‘फेविकोल से’ से लेकर ‘रॉउडी राठौर’ में अक्षय कुमार पर फिल्माया ‘चिंता ता चिता चिता’ सरीखे हिट गीत वाजिद ख़ान ने आवाज़ में क्या पिरोए, लोग उनकी कर्णप्रिय आवाज़ के भी दीवाने हो गए।
इस दुनिया से जाने से पहले हाल ही में सलमान ख़ान के लिए ‘प्यार करो ना’ और ‘भाई-भाई’ गाने के लिए संगीत दिया था। सलमान ख़ान ने ये गाने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!