UA-204538979-1

स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब ऑफ आगरा कॉनरोय ने जिला जेल में दो ऑटोमैटिक सेनेटाइजर डिस्पेन्सरी लगवायीं

ब्रज पत्रिका, आगरा। लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा कोनरॉय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जेल में मिष्ठान वितरण किया। इसके साथ ही क्लब के सदस्यों ने जुर्माना अदा नहीं कर पाने के कारण जेल से मुक्ति नहीं प्राप्त कर पा रहे कैदियों को भी मुक्त कराया है।

स्वतंत्रता दिवस पर जिला जेल में मिष्ठान वितरण के साथ-साथ क्लब द्वारा दो ऑटोमैटिक सेनेटाइजर डिस्पेन्सरी भी लगवायी गयीं हैं ताकि जिला जेल के कैदियों, पुलिस कर्मियों व आगन्तुकों को कोरोना से बचाया जा सके। इसके साथ अपनी सजा काट चुके उन कैदियों की जुर्माना राशि जमा कर उन्हें मुक्त कराया, जो जुर्माने की राशि जमा नहीं कर पाने की वजह से जेल से मुक्त नहीं हो पा रहे थे।

कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर क्लब की तरफ से जिला जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र को दो ऑटोमैटिक सेनेटाइजर डिस्पेन्सरी भेंट कीं गयीं। यह कार्य क्लब के रीजन चेयरपर्सन आशीष गर्ग की विशेष मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नीलेश जैन ने बताया कि कोविड-19 के खतरे वाले इस दौर में जिला जेल में कैदियों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ उनसे मिलाई के वक़्त मिलने के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए क्लब ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दो ऑटोमैटिक सेनेटाइजर डिस्पेन्सरी मशीन जेल अधीक्षक शशीकान्त मिश्र को सौंपी हैं। इन मशीनों का बटन पैर से दबाने पर इससे हाथों को सेनेटाइज किया जा सकता है। इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर यहाँ पर बंदी बने हुए 3,500 कैदियों को मिष्ठान भी वितरित किया गया है। इस कार्य में पारुल गोयल, रजत अग्रवाल, अनिल धुलानी सहित सचिव अंकुश बंसल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस सेवा कार्यक्रम में क्लब के सचिव अंकुश बंसल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, पारुल गोयल, अमित अग्रवाल आर्किटेक्ट, राजीव अग्रवाल,कमल अग्रवाल, भावेश शाह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!