UA-204538979-1

भगवान श्रीराम की जन्मस्थली भेजी गई गुरुओं के चरण छोह प्राप्त पावन स्थलों से रज

ब्रज पत्रिका, आगरा। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त को रखी जा रही है। इसके लिए विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा सम्पूर्ण देश ही नहीं वरन विदेशों के पवित्र धार्मिक स्थलों से रज एकत्रित करके अयोध्या पहुंचाई जा रही है।

इसी परिपेक्ष्य में आगरा में सिक्ख गुरुओं की चरण छोह प्राप्त स्थानों से (गुरुद्वारों) गुरुद्वारा गुरु का ताल, गुरुद्वारा लोहामंडी नयाबांस, गुरुद्वारा माईथान एवं गुरुद्वारा हाथीघाट से पवित्र चरण रज एकत्रित करके गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं को प्रदान की गयी।

इससे पूर्व संत बाबा प्रीतम सिंह ने सभी को इस घड़ी की मुबारकबाद दी, और कहा कि,

“आगरा का इसलिए भी खास महत्व है कि यहां के प्रमुख गुरुद्वारों में खासकर गुरुद्वारा गुरु का ताल, गुरुद्वारा लोहामंडी नयाबांस, गुरुद्वारा माईथान एवं गुरुद्वारा हाथीघाट पर चारों गुरुओं के चरण पड़े हैं। हम सभी के लिए यह भी बेहद हर्ष का विषय है कि मंदिर की नींव रखी जा रही है।”

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुनील ने बताया कि,

“हम सभी को कॉरोना काल में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए अपनी खुशी मनानी है, कहीं भी भीड़ एकत्रित नहीं करनी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। सभी घरों में इस अवसर पर रात्रि में घी के दीपक अवश्य जलाए जाएं वैसे तो देश और विदेश के सभी धार्मिक स्थानों से रज एकत्रित करके अयोध्या पहुंचाई जा रही है, लेकिन ऐसे स्थान से जहा गुरुओं ने अपना सरबंस न्योछावर किया वहां की रज गर्व की बात है।”

इस अवसर पर समन्वयक बंटी ग्रोवर, विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर, दिग्विजय नाथ तिवारी, राकेश त्यागी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!