UA-204538979-1

बाबा श्री मनःकामेश्वरनाथ मंदिर के वार्षिक भंडारे में दिखा सद्भाभाव का नजारा

ब्रज पत्रिका, आगरा। न कोई धर्म भेद, न जाति भेद, न ही वर्ग भेद। धनी, निर्धन, सभी एक ही कतार में थे। सभी के मन में सद्भावना और बाबा श्रीमनःकामेश्वरनाथ जी के प्रति अगाध श्रद्धा थी। बार-बार बाबा भोले के जयघोष गूंज रहे थे। सभी के कल्याण के भाव की धारा प्रवाहित हो रही थी।

यह नजारा था सोमवार को दरेसी नंबर-1 पर बाबा श्री मनःकामेश्वर नाथ जी के वार्षिक भंडारे में। जो मंदिर के महंत योगेश पुरी व मठ प्रशासक हरिहर पुरी द्वारा निर्देशित व आयोजित था। इन दोनों के द्वारा भी प्रसादी परोसी गई। यहां पर बाबा श्री मनःकामेश्वर नाथ जी का एक प्रतीकात्मक मंदिर बनाया गया था, जहां सर्वप्रथम पूजन करके भोग लगाया गया। इस मंदिर पर सभी श्रद्धालु दर्शन लाभ कर रहे थे। भंडारे की खास बात यह थी कि इसमें सभी धर्मों के प्रमुख जन शामिल हुए। सभी का महंतों द्वारा स्वागत, सम्मान किया गया।

महंत योगेश पुरी ने बताया कि,

“यह भंडारा पूर्व महंत ब्रह्मलोक वासी उद्धवपुरी जी की इच्छानुसार वर्ष 2002 से हर साल आयोजित किया जाता है।”

मठ प्रशासक हरिहर पुरी ने बताया कि,

“सोमवार को यह भंडारा दोपहर एक बजे शुरू होकर शाम सात बजे तक अनवरत चला। मार्ग पर दोनों ओर कुर्सी टेबल लगाई गई थी। ठेल, ढकेल द्वारा ही प्रसादी परोसी जा रही थी। एक अनुमान के अनुसार इसमें करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।”

भंडारे में शामिल होने वालों में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक योगेन्द्र उपाध्याय, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, श्री कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी, उप्र अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफाक सैफी, भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे के अलावा मुनेन्द्र जादौन, अनूप यादव, अबुल उल्लाह दरगाह के सज्जादा नशीं मोहतशिम अली, उजैर आलम, फादर मून लाजरस, एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन ए.के. सिंह, रजनीश त्यागी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंकज खंडेवाल, डा. मनीष बंसल, कवयित्री डा. रुचि चतुर्वेदी, समाजसेवी वीना लवानिया, वत्सला प्रभाकर, सोमा सिंह, शीतल अग्रवाल, पार्षद राकेश जैन, रवि माथुर, राजेश मिश्रा, बंटी ग्रोवर, आदर्श नंदन गुप्त, डॉ. महेश धाकड़ आदि थे।

कार्यक्रम में श्री थानेश्वर तिवारी, अमर गुप्ता, गोपाल बंसल, निशान्त सिकवार, विजय सिंह, लक्ष्मी गोयल, दीप्ति, कुमकुम, अनुभा, भावना, विविता कविता, कंचन गुप्ता, निर्मल गोस्वामी, लक्ष्मी कश्यप, कीर्ति, नीरज आदि ने व्यवस्था सँभाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!