UA-204538979-1

कृष्‍णा भारद्वाज ने बताया कि रामा की कौन-सी बात उसे बनाती है खास

ब्रज पत्रिका। सोनी सब जल्‍द ही दर्शकों के चहेते शोज़ को वापस लेकर आयेगा। इस चैनल का सबसे पसंदीदा पीरियड ड्रामा ‘तेनालीरामा’ जल्‍द ही नये एपिसोड्स लेकर हाजिर होगा। जहां रामा का लक्ष्‍य होगा, अपनी अद्भुत चतुराई और बुद्धि का प्रयोग कर विजय नगर में परेशानी पैदा करने वाली समस्‍याओं का समाधान करना। दर्शकों को अपने प्‍यारे पंडित रामाकृष्‍णा की बड़ी याद आयी, जिसने उन्‍हें सिखाया कि किस तरह हर परिस्थिति को समझदारी के साथ सुलझाया जाये और पहले से और भी ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास के साथ उबरा जाये। इस किरदार और शो को दर्शकों ने ढेर-सारा प्‍यार दिया। रामा का किरदार निभा रहे कृष्‍णा भारद्वाज ने बताया, उनके लिये यह भूमिका इतनी खास क्‍यों और उन्‍होंने रामा के किरदार से क्‍या सीखा।

पंडित रामाकृष्‍णा एक भारतीय कवि, विद्वान, विचारक और राजा कृष्‍णदेव राय के दरबार में विशेष सलाहकार थे । इस भूमिका को निभाते हुए, कृष्‍णा भारद्वाज ने पंडित रामा की कहानियां पेश कीं और हर कहानी के माध्‍यम से उन्‍हें किसी न किसी रूप में प्रेरित किया। वैसे इस किरदार का प्रभाव कृष्‍णा भारद्वाज की जिंदगी पर भी पड़ा है। उन्‍होंने रामा की एक खूबी का खासतौर से जिक्र करते कहा, वह हर हाल में खुश रहता है।

‘’रामा ने मुझे जीवन और फिलॉसफी के बारे में काफी सारी चीजें सिखायीं। साथ ही किसी समस्‍या का हल किस तरह निकालना है इसके बारे में सिखाया। इस किरदार ने मुझे सबसे अहम बात यह सिखायी कि जीवन किस तरह से जिंदादिली से जिया जाये। ‘तेनालीरामा’ का हिस्‍सा बनने से पहले मैं इतना खुशमिजाज इंसान नहीं था। किरदार ने ज्‍यादा खुशमिजाज इंसान बनाया है, क्‍योंकि मैं पहले से ज्‍यादा मुस्‍कुराने लगा हूं, ज्‍यादा हंसता हूं और अब जिंदगी को एक अलग नजरिये से देखता हूं। रामा को कोई भी चीज ज्‍यादा समय तक परेशान नहीं करती और ऐसा ही होना चाहिये।‘’

हर कहानी ने दर्शकों को कुछ नया सिखाया क्‍योंकि रामा ने हर अलग तरह के मामलों को अपनी चतुराई और बुद्धि का इस्‍तेमाल कर सुलझाया है। हालांकि, खासतौर से एक कहानी ने कृष्‍णा भारद्वाज को जीवन का सबक सिखाया है। इस बारे में वह कहते हैं, ‘’शो में एक ट्रैक था जहां महाराज कृष्‍णदेव राय, रामा से विजय नगर में आठ मूर्खों की तलाश करने को कहते हैं। इस पर रामा का लाजवाब उत्‍तर मिलता है कि सबसे बड़ा मूर्ख तो खुद पंडित रामाकृष्‍णा और राजा कृष्‍णदेव राय हैं। इसके पीछे की सोच यह है कि ज्ञान या किसी भी मामले में दूसरों को खुद से कमतर समझना अपने आपमें मूर्खता है। इस सबक को मैं जीवन भर गांठ बांधकर अपने साथ रखूंगा और उसका पालन करूंगा।‘’

रामा के किरदार का उनके जीवन में क्‍या महत्‍व है, इस बारे में कृष्‍णा भारद्वाज कहते हैं, “यह भूमिका मेरे लिये बहुत खास है। खुद को रामा के काफी करीब पाता हूं क्‍योंकि बचपन से ही आध्‍यात्मिक व्‍यक्ति हूं। मेडिटेशन, फिलॉसफी, मेटाफिजिक्‍स जैसी चीजों ने आकर्षित किया है। रामा हमेशा जीवन के दार्शनिक व आध्‍यात्मिक पहलू के साथ हर समस्‍या को सुलझाता है और मैं भी ऐसा करता हूं। रामा के विचारों और तर्को में समानताएं हैं, जिसे मैंने हमेशा अपने जीवन में लागू किया है। हमारे प्रोड्यूसर कहते हैं शो में हर एक्‍टर वास्‍तविक जीवन में अपने किरदार से मिलता-जुलता है। मुझे फैन्‍स से भी मैसेज मिलता रहता है, मैं सही मायने पंडित रामाकृष्‍णा का अवतार हूं। वह मुझमें असली रामा देखते हैं।”

कृष्‍णा भारद्वाज आगे अपनी बात रखते कहते हैं, ‘’इतने लंबे अंतराल बाद रामा के लुक में दोबारा आकर और इस भूमिका को निभाकर अच्‍छा महसूस हो रहा है। हम लोग ‘तेनाली रामा’ की शूटिंग में लौट आये हैं, ऐसे में सोनी सब और प्रोडक्‍शन सेट पर कुछ बेहद जरूरी नियमों को लागू कर पूरी टीम की सुरक्षा का ध्‍यान रख रहे हैं। हम भी उसका पूरा पालन कर रहे हैं और हमें नये एपिसोड लाने का बेसब्री से इंतजार है।‘’

देखिये, ‘तेनाली रामा’ हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7.30 बजे केवल सोनी सब पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!