UA-204538979-1

गंगाजल को बर्बाद होने से रोका जाए-राजा अरिदमन सिंह

ब्रज पत्रिका, आगरा। भीषण गर्मी में एक ओर आमजन कंठ तर करने के लिए त्राहि-त्राहि कर रहा है, प्यास के मारे तड़प रहा है और पानी के लिए बाल्टी ले-लेकर लाइन में लगने को मजबूर है, वहीं दूसरी ओर गंगाजल बर्बाद किया जा रहा है। इस सबसे पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह बेहद आहत हैं।
उन्होंने जलकल विभाग से गंगाजल को बर्बाद होने से रोकने व इसके समुचित वितरण की योजना बनाकर उसे क्रियान्वित करने की अपील की है। भदावर हाउस से एक बयान जारी कर उन्होंने कहा है कि वे इस संबंध में नगर विकास मंत्री और प्रमुख सचिव-नगर विकास, उत्तर प्रदेश सरकार को भी पत्र लिखकर अवगत कराएंगे कि इसकी उच्चस्तरीय समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं ताकि आमजन को राहत मिले।
अपने बयान में पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह ने बताया कि वर्ष 2006 में गंगाजल के लिए बनी इस योजना को उन्होंने वर्ष 2012 में अपने कैबिनेट मंत्री वाले काल में पुनर्जीवित करवाया। नई डीपीआर बनवाई, और तभी वर्ष 2012 के जुलाई माह में इस योजना को वित्त स्वीकृतियां मिलीं। उसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए प्रयास किए और अंतत: प्रधानमंत्री जी ने इसका उद्घाटन कर दिया। लेकिन अफसोस है कि आगरा के जलकल विभाग ने इसके वितरण सिस्टम की कोई ठोस तैयारी नहीं की। उसी के कारण न तो सब जगह गंगाजल वितरित हो पा रहा है, बल्कि यह जगह-जगह बर्बाद भी हो रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि गंगाजल की इस बर्बादी और समुचित आपूर्ति न हो पाने से केवल वे ही नहीं, उनके साथ-साथ वे सभी जनप्रतिनिधि आहत और व्यथित हैं, जिन्होंने इसके लिए अनवरत प्रयास किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!