आ रहे सावन के सोमवार, बटेश्वरनाथ के चरणों में उमड़ेगी भीड़ अपार
तीर्थस्थल बटेश्वर ट्रस्ट समिति हुई तैयार, ट्रस्ट अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने प्रशासन से भीड़-प्रबंधन सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की लगाई गुहार।
ब्रज पत्रिका, आगरा। आगामी 22 जुलाई से श्रावण मास लग रहा है। सावन के चारों सोमवारों पर शिव मंदिरों में लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है। बाह के ऐतिहासिक बटेश्वरनाथ धाम (ब्रह्मलाल जी के मंदिर) में भी हर साल एक्सप्रेस (डाक) कांवर सहित हजारों कांवरिये कांवर चढ़ाने आते हैं। भोलेनाथ के दर्शन करने वालों की भी भारी भीड़ उमड़ती है।
ऐसे में तीर्थ स्थल बटेश्वर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने प्रशासन से भीड़-प्रबंधन सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि,
“श्रावण मास में हर सोमवार पर मेले का स्वरूप ले चुके बटेश्वर धाम में हर वर्ष की तरह ट्रस्ट इस बार भी तन-मन-धन से अपनी सेवाएं देने को तैयार है। शीघ्र ही पदेन सदस्य एसडीएम बाह व ट्रस्टियों के साथ मिलकर इस विशाल धार्मिक पर्व की तैयारियों के संबंध में एक बैठक की जाएगी।”
राजा अरिदमन सिंह ने कहा है कि,
“सावन के हर सोमवार से पूर्व रविवार रात 12:00 बजे से सोमवार शाम 5:00 बजे तक मंदिर में अनवरत कांवर चढ़ाने का सिलसिला चलता है। इस दौरान पूजन-अर्चन करने वाले भक्त और श्रद्धालु दर्शनार्थी भी भारी संख्या में आते रहते हैं। मंदिर का परकोटा छोटा होने के कारण भीड़ का दबाव अधिक रहता है। ऐसे में प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग आदि के माध्यम से भीड़-प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि सिंगल लाइन में भक्त दर्शन करें। किसी को कोई असुविधा न हो। कोई धक्का-मुक्की व लूटपाट न हो और कोई दुर्घटना या अनहोनी न होने पाए!”
ताकि यमुना में कोई डूब न जाए
राजा अरिदमन सिंह ने कहा है कि,
“मंदिर में आने वाले सैकड़ों भक्त इस दौरान यमुना नदी में भी स्नान करते हैं। ऐसे में प्रशासन को गोताखोरों, टायर, ट्यूबों और मोटरबोट की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि स्नान करने के दौरान कोई भक्त डूब न जाए।”
उन्होंने भक्तों से भी एहतियात बरतते हुए लंबी रस्सी पकड़कर स्नान करने की अपील की है, ताकि कोई नदी के तेज बहाव में बह न जाए, अथवा डूब न जाए।