ताज इंडिया फैशन रनवे शो में मॉडल्स ने अपनी अदाओं से फैशन प्रेमियों को किया मंत्र मुग्ध
ब्रज पत्रिका, आगरा
ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-1 का आगाज ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में रंगारन प्रोग्राम के साथ हुआ। गैलेक्सी इंस्टीट्यूट ऑफ लिविंग आर्ट्स के कलाकारों ने डायरेक्टर प्रियंक धाकड़ के निर्देशन में शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं।
ताज इंडिया फैशन रनवे में बॉलीवुड अभिनेत्री एंड मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर और स्टार प्लस फेम पारुल चौहान ने बतौर शो-स्टॉपर मॉडल्स के साथ रैंप पर कैटवॉक किया। शो के आर्गेनाइजर सतेंद्र यादव और जय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। शो से जुड़े लव कपूर और अक्षय पाण्डे ने बताया कि इस फैशन रनवे में ऑल ओवर इंडिया से मॉडल्स और फैशन डिजाइनर ने हिस्सा लिया।
फैशन शो में एनजीओ के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अथिति बबिता चौहान सहित विशिष्ट अतिथियों में डॉ. हृदेश चौधरी, पवन आगरी, शिवम् चावला, डॉ. हिमांशु यादव, नितिन अग्रवाल, पूजा सक्सेना, मधु सक्सेना, महेश धाकड़, महेश वर्मा, देवराज बघेल और इस्लाम कादरी आदि शामिल रहे। एंकरिंग पीएस गीत ने की।