UA-204538979-1

सौंदर्य प्रतियोगिता में युवक-युवतियों ने हुस्न-ओ-हुनर के बिखेरे जलवे

ब्रज पत्रिका, आगरा
मंगलवार की रात जब भीषण सर्दी “रात” को ठिठुरने पर मजबूर कर रही थी, उस वक्त फतेहाबाद रोड स्थित होटल रिट्रीट में देश के विभिन्न शहरों से आए 75 मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक करके सर्द रात को ‘गर्म’ कर दिया।
अवसर था स्टार लाइफ मिस्टर एंड मिस एशिया इंटरनेशनल- 2019 फैशन शो के ग्रैंड फिनाले का। इस फिनाले में हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, चंडीगढ़, नागपुर, पुणे, मुंबई आदि शहरों से ऑडिशंस द्वारा चुने गए 75 मॉडल्स ने सना खान नागपुर, सफीना खान लखनऊ, विपिन अग्रवाल दिल्ली के साथ-साथ कोलकाता की मृतिका दत्ता,अर्पिता दास और सृजन कुमारी द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम्स का जब रेंप पर प्रदर्शन किया तो फैशन लवर्स उन्हें एकटक देखते रह गए।
नये कलेक्शन, बेहतरीन डिजाइन, आकर्षक परिधान, खूबसूरत चेहरे, बेमिसाल देहयस्टि, चकाचौंध करती रोशनी और दिल धड़काते पार्श्व संगीत के साथ जब मॉडल्स की कदमताल मिली, तो फैशन प्रेमी आह-वाह कर उठे। इस दौरान सीटियों का कोलाहल भी वातावरण में जोश भरता रहा।
एमटीवी सेलिब्रिटी हर्ष खुल्लर, स्टार लाइफ मिस्टर इंडिया 2019 धर्म सावलानी, स्टार लाइफ मिसेज इंडिया 2018 श्वेता चौधरी और मिस मनु मृधा निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।
देर रात तक चले इस फैशन शो में
निर्मल विनिथ और निधि अद्यालकर  मिस्टर और मिस एशिया इंटरनेशनल चुने गए। मिस्टर अर्जुन मोखा व मिस अत्राती गोगोई फर्स्ट रनर अप और मिस्टर शिवम जांगिड़ व मिस रितामा चांडा सेकंड रनर अप रहीं। अभिजीत रामतेके को स्टार लाइफ मॉडल ऑफ द ईयर चुना गया। इस समेत विभिन्न वर्गों में 40 टाइटल भी प्रदान किए गए।
आयोजक खिजर हुसैन, हेमंत गर्ग और अनुषा गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य भारत के विभिन्न शहरों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के साथ-साथ मॉडल्स व डिजाइनर्स को मंच प्रदान करना तथा फैशन उद्योग को प्रोत्साहित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!