जागरूकता ही कैंसर जैसी बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है, समाज के हर वर्ग को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है
सैंट क्वीन मैरी पब्लिक स्कूल, तेहरा आगरा में 500 से अधिक छात्रों ने ली कैंसर जागरूकता की शपथ।
ब्रज पत्रिका, आगरा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुष्पा सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में सैंट क़्वीन मैरी पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक, आगरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कुल 500 से अधिक विद्यार्थियों ने एक साथ कैंसर जागरूकता की शपथ ली और संकल्प लिया कि वे समाज में इस गंभीर बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। आयोजन का उद्देश्य न केवल कैंसर से बचाव और उसके प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी देना था, बल्कि युवाओं को इस विषय पर जागरूक करना भी था, ताकि वे अपने परिवार और समाज में इसका संदेश फैला सकें।
पुष्पा सेवा फाउंडेशन के पुनीत अग्रवाल ने अपने संदेश में कैंसर से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के उपाय बताते हुए कहा कि,
“जागरूकता ही कैंसर जैसी बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है, समाज के हर वर्ग को इसके प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के सदस्य गीता दत्त, सुरभि मेहता, राजीव मेहता, प्रधानाचार्य डा. राजीव शर्मा, कॉर्डिनेटर प्रीति कुलश्रेष्ठ और अध्यापकगण गीता यादव, राहुल सिंह, अक्षिता गुप्ता, अर्पित गुप्ता, संतोष सागर, लकी मोनिया, ललिता, अनु शर्मा, शिवानी और प्रियंका की भूमिका प्रमुख रही।
विद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहें और एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था, सबने इस सफल आयोजन के लिए पुष्पा सेवा फाउंडेशन की सराहना की।