UA-204538979-1

चौथे 3 दिवसीय ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2022 का अवॉर्ड नाईट के साथ शानदार समापन हुआ

बृजेन्द्र काला को “दादा साहेब फाल्के सम्मान” से सुशोभित किया गया।

अचला नागर  को ” सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के सम्मान” से नवाज़ा गया।

नेपाल के स्टार प्रदीप खड़के को बेस्ट डेब्यू एक्टर से नवाज़ा गया।

ब्रज पत्रिका, आगरा। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल-2022 में एक से एक बेहतरीन फिल्मों को दिखाने का क्रम चलता रहा, ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। दृष्टि शार्ट फ़िल्म, मास्क शॉर्ट फिल्म्स, सेव वाटर एनीमेशन फ़िल्म, बहार शॉर्ट फ़िल्म, लाली शॉर्ट फ़िल्म, शॉकिंग मैरिज और क्लोजिंग फ़िल्म प्रेम गीत-3 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। दादा साहेब फाल्के सम्मान प्रसिद्ध कलाकार बृजेन्द्र कला मुम्बई को दिया गया। सरस्वती बाई दादा साहेब फाल्के सम्मान प्रसिद्ध लेखिका अचला नागर जी मुम्बई को दिया गया। ज्यूरी में शामिल मरीन बोर्गो फ्रांस एवं उमेश बाजपाई मुम्बई एवं बडिंग प्रोड्यूसर स्नेहाली पांचाल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.आशु रानी (कुलपति, डॉ. बीआर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी), आरती त्रिपाठी (सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया), एसएस त्रिपाठी (अध्यक्ष, अइसना), पूरन डावर (अध्यक्ष, एफमेक), बृजेन्द्र काला (प्रसिद्ध सिने कलाकार), प्रदीप खड़के (प्रसिद्ध अभिनेता, नेपाल), दीपक अग्रवाल, रंजीत सामा, सूरज तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके और फेस्टिवल का क्लेप देकर किया।

शिव वंदना के साथ दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र, अलीगढ़ के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को एक पायदान ऊपर पहुंचा दिया।

इसके बाद शुरू हुआ एक के बाद एक अवार्ड्स देने का सिलसिला।

डॉक्यूमेंट्री इंटरनॅशनल-

जर्मनी से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री सिल्वर हेयर स्टिल रॉक्स। रशिया से लेट द विंड सिंग बेस्ट म्यूजिक। इंडियन डॉक्यूमेंट्री लाल ताज महल बेस्ट इन्फॉर्मेशन वीडियो। सेवन सीड्स बेस्ट नेचर डॉक्यूमेंट्री। एनीमेशन इंडिया सेव वाटर बेस्ट सोशल इशू फ़िल्म, अ कॉनक्लूजन बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड, लास्ट होप बेस्ट मोटिवेशनल,  ड्रीम को बेस्ट इंस्पिरिंग स्टोरी अवार्ड दिया गया।

शार्ट फ़िल्म इंटरनेशनल-

टाइम लाइन को बेस्ट स्टोरी इजिप्ट से। शॉर्ट फिल्म इंडिया कंबल को बेस्ट डीओपी अवॉर्ड, दृष्टि को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, लाली को बेस्ट सोशल अवेयरनेस अवॉर्ड, बहार को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड, मेक अ विश को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड, कोन्याक्स को बेस्ट रेसीचबले डॉक्यूमेंट्री, किकी को बेस्ट सोशल इशू अवॉर्ड, र्लो को बेस्ट फ़िल्म और लाइन प्रोड्यूसर का अवॉर्ड कोंकणी केटेगरी में दिया गया।

फीचर फिल्म केटेगरी इंटरनॅशनल-

इटली से द शॉकिंग मैरिज को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड।

फीचर फिल्म इंडिया-

अज्जो को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, गंदा बच्चा को बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड, हु एम आई को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड, नेनु केअर ऑफ नुबू को बेस्ट फ़िल्म तेलगु का अवॉर्ड, लाड़ली बेटियों को बेस्ट इंस्पिरिंग स्टोरी का अवॉर्ड, मास्क को बेस्ट सोशल अवेयरनेस का अवॉर्ड दिया गया।

इनका रहा सहयोग

स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, राजेन्द्र सचदेवा, पूरन डावर, मंगल सिंह धाकड़, दीपक अग्रवाल, ललितेश यादव, मनीष सिंह, विनय कुमार, डॉ. यूएन शुक्ला, रंजीत सामा, गगन मित्तल, डॉ. विनोद यादव, अरविंद गुप्ता, डॉ. चंद्रकांत त्रिपाठी, नितिन गोयल आदि का सहयोग रहा।फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद देते हुए बताया कि इस बार का आयोजन दर्शकों के मामले में बहुत ही शानदार रहा। तीनों दिन दर्शक भरपूर तादाद में रहे, लोगो का प्यार इस कार्यक्रम को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!