UA-204538979-1

मित्र महोत्सव-2019 में नृत्य, संगीत और फ़ैशन के रंगों से रोशन हुई शाम

आगरा, ब्रज पत्रिका
मित्र सोसाइटी द्वारा होटल ग्राण्ड में संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर मित्र ‘महोत्सव-2019’ का आयोजन किया गया। मित्र महोत्सव-2019 के इस सफल आयोजन के दौरान 24 अक्टूबर की शाम मनोरंजन एवं फैशन के अलग-अलग रंगों के समायोजन का अनूठा संगम दिखा। संयोजन डॉ.महेश चंद्र धाकड़ ने किया। 
समारोह के मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जनरल श्री अम्बेश उपमन्यु और उनकी धर्मपत्नी इनकम टैक्स कमिश्नर श्रीमती वसुंधरा उपमन्यु थीं। विशिष्ट अतिथि वेटरन मॉडल कर्नल श्री मनहर शर्मा और उनकी धर्मपत्नी आर्मी स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रीता शर्मा थीं। अतिथियों में शहर के अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों ने शिष्टाचार के तहत पुष्पहार पहना कर और मिमेंटो देकर किया। अध्यक्ष डॉ. महेश धाकड़ ने मित्र सोसाइटी का परिचय दिया। कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन से पूर्व विश्व विख्यात ग़ज़ल गायक श्री सुधीर नारायण जी ने अपनी उम्दा ग़ज़लों से एक के बाद एक आते जा रहे अतिथियों और कलाकारों का भरपूर मनोरंजन किया और देखते ही देखते सभागार की फिज़ा को बदल डाला। उन्होंने मिर्ज़ा ग़ालिब से लेकर अन्य कई शायरों के कलाम अपनी हृदयस्पर्शी आवाज़ में प्रस्तुत किए। हज़रत अमीर ख़ुसरो के सूफ़ियाना कलाम ‘छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाय के…’ से प्रस्तुतियों को विराम दिया। इस मौके पर युवा डिज़ाइनर राहुल कुमार गोला और आईआईएफटी के डिज़ाइनरों ने निदेशक श्री विनीत बवानिया के निर्देशन में भव्य फैशन शो प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आईआईएफटी के छात्र डिजाइनरों द्वारा तैयार पोशाकों का शहर की बेहतरीन खूबसूरत मॉडल्स द्वारा रैंप पर कैटवॉक करके शानदार प्रदर्शन किया, जो कि बेहद अद्भुत अनुभव रहा। युवा डिज़ाइनर राहुल गोला द्वारा तैयार किए गए वस्त्र भी उनके अव्वल दर्जे के टैलेंट के नमूने थे।
इफ्ट के डिज़ाइनरों ने गांधी जी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक खादी के वस्त्रों का सीक्वेंस प्रस्तुत किया। फैशन शो के मॉडल्स का मेकअप मानवी मेहता ने किया। आकाशगंगा ग्रुप की नृत्यांगना भुवनेश धाकड़ ने सिर पर घड़ा और नारियल रखकर सधे हुए कदमों के साथ बेहद सुंदर राजस्थानी एकल नृत्य करके अपनी लोक लुभावनी नृत्य शैली और चित्ताकर्षक अदाओं से न सिर्फ सबका दिल जीत लिया बल्कि सबको झूमने पर भी मजबूर कर दिया। सुर संगम कला केंद्र की निर्देशिका श्रीमती विजय लक्ष्मी शर्मा के निर्देशन में कलाकारों ने सुंदर लोक नृत्यों की एकल और समूह प्रस्तुतयां देकर इस शाम में लोक संस्कृति की रंगत बिखेरी।
बेहतरीन स्वर साधना का नमूना पेश करते हुए गायन के क्षेत्र में नवोदित गायिका श्रेया शर्मा ने भी अपने अनूठे गायकी के अंदाज से सबको मंत्रमुग्ध कर तालियां बटोरीं। श्रेया ने फ़िल्म एक दूजे के लिए का गीत सोलह बरस की बाली उम्र को सलाम प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम… गाकर सबका दिल जीत लिया। वरिष्ठ गायक मो. रईस साहब ने मन्ना डे साहब की पुण्यतिथि के मौके पर फिल्म मेरा नाम जोकर के नीरज जी द्वारा लिखे गीत-‘ए भाई जरा देख के चलो…’ गाकर मन्ना डे साहब को स्वरांजली दी। उन्होंने रफी साहब के गाये हुए बेहतरीन रोमांटिक नगमे सुनाकर भी सबको खूब रोमांचित किया। युवा गायक देशदीप गोपाला ने भी अच्छा गाया। एंकरिंग सिमरन गौतम ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!