UA-204538979-1

रंग महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरे नृत्य और नाट्य कला के सुहावने रंग

आगरा। प्रो.राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’ प्रदर्शनकारी कला शिक्षण संस्थान के संस्थापक निदेशक केशव प्रसाद सिंह के निर्देशन में पदमश्री विष्णु श्रीधर वाकणकर और गुजेश्वरी सिंह स्मृति रंग महोत्सव-2019 का शिवालिक पब्लिक स्कूल में शुभारम्भ हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-नाटक पेश किए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना पर समूह नृत्य के साथ हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार, कवियत्री डॉ.शशि तिवारी, कैप्टेन व्यास चतुर्वेदी, आयकर अधिकारी श्री अजय दुबे, पत्रकार डॉ.महेश धाकड़ आदि थे। अध्यक्षता स्कूल के निदेशक एसएस यादव ने की। संस्था के अध्यक्ष प्रमेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकारी निदेशक संजीव वशिष्ठ एडवोकेट ने उद्घाटन सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रुचि शर्मा के निर्देशन में कथक नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ हुई। Mजिसमें सबसे पहले उर्वशी डांस अकादमी की नृत्यांगना ने श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन नामक भजन की सुर लहरियों पर एकल नृत्य किया। इसके बाद समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर इस समारोह को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने स्कूली बच्चों से गाँधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही उनके बताये सत्य, अहिंसा और नैतिकता के सिद्धान्तों को अंगीकृत करने की सलाह दी। कवियत्री डॉ. शशि तिवारी ने इस मौके पर बच्चों को अपनी एक कविता फूल बनके ही खिलना चमन के लिए…सुनाई। साहित्यकार कैप्टेन व्यास चतुर्वेदी ने बच्चों से इस मौके पर देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। संस्था के संस्थापक निदेशक केशव प्रसाद सिंह ने इस मौके पर संस्था की भावी योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!