सिनेमा

आगरा के युवा फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की एक साथ आ रहीं आधा दर्जन फिल्में, अगले साल मार्च में करेंगे पहली हॉलीवुड फिल्म इरैडीकेटेड का निर्देशन

दुष्यंत की फिल्म द हंड्रेड बक्स को गोवा फिल्म फेस्टिवल में मिल चुकी है सराहना।

रजनीश दुग्गल, शावर अली, डेज़ी शाह, राजू खेर, मुस्ताक खान, हितेन तेजवानी सहित कई जाने-माने कलाकारों को कर चुके हैं निर्देशित।

ब्रज पत्रिका, आगरा। ताज नगरी में जन्मे, पले बढ़े और शिक्षित हुए युवा फिल्म डायरेक्टर और कंपोजर दुष्यंत प्रताप सिंह विगत कई वर्षों से मुंबई की माया नगरी में विभिन्न टीवी सीरियल्स व फिल्म निर्देशन और गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2020 में गोवा फिल्म फेस्टिवल में इनके द्वारा निर्देशित फिल्म “द हंड्रेड बक्स” को समीक्षकों की खासी सराहना मिली थी।

मंगलवार को होटल पीएल पैलेस में ठहरे दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि,

“विगत 2 वर्ष के लॉकडाउन में उन्होंने फिल्म क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट निर्देशित किए हैं। इनमें शतरंज और त्राहिमाम के नाम से दो फिल्में तैयार हैं। अनयूज़्ड और लकी कर्स के नाम से दो बड़ी वेब सीरीज तैयार हुई हैं।”

मशहूर लेखक मंटो की कहानी पर बनाई फिल्म

दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया,

“मशहूर साहित्यकार सहादत हसन मंटो की एक कहानी के ऊपर मंटो की स्याही शीर्षक से बड़े बजट की शॉर्ट फिल्म तैयार की गई है जो इंटरनेशन मार्केट में रिलीज होगी। नामचीन कलाकार रजनीश दुग्गल की पहली शार्ट में डार्क चीयर्स भी उनके निर्देशन में तैयार हुई है। यह सभी छहों फिल्म प्रोजेक्ट इस साल के अंत और अगले साल की शुरुआत में रिलीज के लिए तैयार हैं।”

हॉलीवुड फिल्म की श्रीलंका में करेंगे शूटिंग, पहली बार करेंगे हॉलीवुड के कलाकारों को निर्देशित

दुष्यंत प्रताप सिंह के मुताबिक,

“लास वेगास के पटेल फिल्म्स के बैनर तले वे हॉलीवुड फिल्म इरैडीकेटेड का निर्देशन करेंगे। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की पूरी शूटिंग अगले साल मार्च में श्रीलंका में होगी। इस फिल्म में भारत से केवल शावर अली काम करेंगे। बाकी कलाकार हॉलीवुड के होंगे। वे पहली बार हॉलीवुड के कलाकारों को निर्देशित करेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर नीलेश पटेल हैं।”

गौरतलब है कि दुष्यंत प्रताप सिंह अब तक रजनीश दुग्गल, शावर अली, हेमंत पांडे, दलेर मेहंदी, ब्रूना अब्दुल्लाह, डेजी शाह, राजू खेर, मुस्ताक खान, आदी ईरानी, हितेन तेजवानी, शीबा राना, गुरलीन चोपड़ा, पूजा बिष्ट, आशुतोष कौशिक और रवि झाँकल सहित बॉलीवुड के अनेक जाने-माने कलाकारों को निर्देशित कर चुके हैं। इंटरनेशनल मूवी डेटाबेस में आपके फिल्म प्रोजेक्ट देखे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *