UA-204538979-1

बज्म-ए-मैकश संस्था द्वारा मैकश अवार्ड पद्मश्री प्रोफेसर सादिक उर रहमान किदवई को दिया गया

आगरा. बज्म-ए-मैकश संस्था द्वारा मैकश अवार्ड समारोह का आयोजन होटल ग्रांड में किया गया. समारोह में मैकश अवार्ड ग़ालिब इंस्टिट्यूट दिल्ली के सचिव पद्मश्री प्रोफेसर सादिक उर रहमान किदवई को दिया गया. मुख्य अतिथि पदमश्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने कहा इमाम हुसैन ने अपना सर दे दिया मगर झूंठ का साथ नहीं दिया. सूफी भी इसी राह पर ही चलते हैं. प्रोफेसर मंसूर अनवर ने उन लोगों को याद किया जिन्होंने मानवीय मूल्यों की खातिर अपनी जान तक दे दी थी. शाह मियां मोहम्मद साहब ने भी अपने विचार व्यक्त किये. श्री मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने भी अमन और भाईचारे का सन्देश दूर दूर तक फ़ैलाने का आह्वान किया. फादर मून लाजरस ने कहा आज समाज में प्रेम भाव को बढ़ाने की जरुरत है. बाबा प्रीतम सिंह ने कहा हमारे समाज में सभी धर्मों के बीच सद्भाव बनाये रखने की जरुरत है. संस्था की ओर से अजमल अली शाह साहब ने अतिथियों का स्वागत और आभार जताया. संचालन डॉ.नसरीन बेगम ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!