डिजिटल माध्यम की उपयोगिता समय के साथ हर आयु वर्ग में लोकप्रिय हो रही है
आगरा। डिजिटल माध्यम की उपयोगिता समय के साथ हर आयु वर्ग में लोकप्रिय हो रही है, जो लेखन की क्षमता रखने वालों को खूब तराश रहा है। डिज़िटल मीडिया पर होटल सॉलिटेयर में आयोजित एक बैठक में आज के दौर के इसी मौजू विषय पर चर्चा चली चाय के साथ, जिसमें तीन पीढ़ी के पत्रकार एक साथ बैठे और अपने अनुभव और जिज्ञासाओं को साझा किया। डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता व पहचान के अलावा इस माध्यम के तकनीकी पक्षों से प्रोफेशनल्स को बावस्ता रखने सहित सरकार द्वारा इस मीडिया को सपोर्ट एवम प्रोत्साहन की जरूरत महसूस की जा रही है। इन्हीं मुद्दों पर इस चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि किसी भी माध्यम की शक्ति उसके संगठित स्वरूप में होती है। सबसे पहली जरूरत है कि सभी पोर्टल, ब्लॉगर सहित सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के प्रोफेशनल्स एक फोरम पर सबके साथ आएं और अपने अनुभव तथा तकनीकी दक्षताओं से एक दूसरे को लाभान्वित करें। इस माध्यम के वैधानिक अधिकारों की जानकारी भी परस्पर साझा करने का एक सिलसिला शुरू हो। श्री राजीव सक्सेना, श्री योगेंद्र दुबे, श्री सुनीत शर्मा, श्री पीपी सिंह, डॉ. महेश धाकड़, श्री अजय शर्मा, श्री ब्रजेश शर्मा, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री विमल, श्री सतेंद्र यादव, श्री धर्मेंद्र सिंह, डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट श्री भूमेन्द्र सिंह, श्री भीमसेन आदि मौजूद थे।