UA-204538979-1

बाबूजी स्व. स्वरूप चंद जैन मारसंस का 94वां जन्मोत्सव सम्पन्न

डॉ. राजेंद्र मिलन रचित नाटक ‘पुण्यात्मा का आवाहन’ मंचित हुआ। निशि राज और साथियों ने किया अभिनय।

सुशील सरित और साथियों ने रामेश्वर शर्मा, प्रोफ़ेसर सोम ठाकुर आदि द्वारा बाबूजी के प्रति लिखित गीत एवं कबीर दास जी की रचनाओं का गायन किया।

ब्रज पत्रिका, आगरा। मारसंस इलैक्ट्रोनिक लि. के संस्थापक बाबूजी स्व. स्वरूप चंद्र जैन की 94वीं जन्म तिथि पर उनकी स्मृति स्वरूप एक भव्य समारोह ग्रांड होटल आगरा में संपन्न हुआ। समानांतर संस्थान, आगरा के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ( विभागाध्यक्ष गणित विभाग, डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा) ने की।

समानांतर संस्थान की अध्यक्षा डॉ.शशि गोयल, विशिष्ट अतिथि राम कुमार अग्रवाल (पायोनियर प्रेस) आदि का स्वागताध्यक्ष अरुण डंग द्वारा स्वागत किया गया। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय का सामुदायिक रेडियो ‘90.4 आगरा की आवाज़’ कार्यक्रम का रेडियो पार्टनर रहा। रेडियो की प्रोग्रामिंग हेड पूजा सक्सेना और उनके साथी तरुण श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

पहले सत्र में डॉ. राजेंद्र मिलन रचित नाटक ‘पुण्यात्मा का आवाहन’ मंचित हुआ जिसके कलाकार निशि राज जैन, पदमावती पदम, रिचा बंसल, राकेश निर्मल एवं राज कुमार जैन थे।

दूसरे सत्र में सुशील सरित, पूजा तोमर, निशा गुदवानी, श्वेता चौधरी, अमीषा सिंह और शारदा कुमारी ने रामेश्वर शर्मा, प्रोफ़ेसर सोम ठाकुर आदि द्वारा बाबूजी के प्रति लिखित गीत एवं कबीर दास जी की रचनाओं का गायन किया। हारमोनियम पर संगत वरिष्ठ संगीतकार सुभाष सक्सेना और तबले पर संगत परमानंद शर्मा ने की।

आयोजन में दिनेश श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, असीमानंद और रमेश आनंद ने समन्वयक की भूमिका निभाई। इस आयोजन के प्रायोजक बिमलेश कुमार जैन ने पिताश्री बाबूजी स्व. स्वरूप चंद्र जैन को श्रृद्धासुमन अर्पित किए तथा सभी आमंत्रित अतिथियों का सत्कार करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जितेंद्र जैन, विजय लक्ष्मी शर्मा, डॉ. महेश धाकड़ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!