UA-204538979-1

मी एंड मॉमी शो में महिलाओं और बच्चों ने रैंप पर कैटवॉक करके दिखाई प्रतिभा

आगरा। ‘मी एंड मॉमी-2019’ शो का आयोजन होटल मानसिंह पैलेस में 11 अगस्त की शाम किया गया। जिसमें शहर की महिलाओं और बच्चों ने रैंप पर कैटवॉक करके मौजूद अतिथियों और दर्शकों का दिल जीत लिया। महिलाओं में विजेता मयूरी अग्रवाल और रनर अप चीना गुप्ता रहीं। बच्चों में विजेता अनन्या दौनेरिया और रक्षित शर्मा रहे। भाजपा नेता के प्रवक्ता विनय चौधरी सहित सुनील कौशिक, प्रमोद ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों में विनय पतसारिया अधिवक्ता भी शामिल थे। शो के लिए महिलाओं की कोरियोग्राफी मिस यूपी सारा मून ने की। बच्चों की कोरियोग्राफी अर्पित गोयल ने की। इस शो की ज्यूरी में डायटीशियन और नेशनल ब्यूटी पेजेंट विनर पायल सेठ सहित डिज़ाइनर और पूर्व मिस आगरा शिल्पी मल्होत्रा रहीं।  मन्नत फोटोग्राफी एंड फिल्म्स और शादी इवेंट्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस शो में मेहमानों का स्वागत आयोजक गौरव धवन और पंडित सीपी शर्मा ने किया। शो के लिए आईआईएफटी की टीम ने निदेशक विनीत बवानिया की अगुवाई में बच्चों और महिलाओं की ग्रूमिंग की। धन्यवाद ज्ञापन चंचल गुप्ता अधिवक्ता ने किया। संचालन लहर ने किया। प्रतिभागी बच्चों की अदाएं देखने लायक थीं। वहीं महिलाओं ने भी अपनी प्रतिभा के रंग फैशन और लाइफ स्टाइल के जरिये बखूबी बिखेर कर खूब तालियां बटोरीं। कुल मिलाकर मम्मियाँ जहां अपने घर गृहस्थी के इतर अपने छुपे हुए हुनर को दिखाने को बेताब दिखीं वहीं बच्चों ने भी रैंप पर खूब मस्ती की। समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विजेता महिलाओं को अतिथियों और निर्णायकों ने क्राउन पहनाए वहीं बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए गए। सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस शो के बाद विजेता प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना न था। निर्णायक मंडल के सदस्यों, और अतिथियों ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजेता बच्चों और महिलाओं के साथ दर्शकों में सेल्फ़ी का जबर्दस्त क्रेज दिखाई दिया। विजेता प्रतिभागी अपने परिवार के साथ भी इन खुशी के पलों को सेल्फ़ी के जरिये यादगार बनाने में जुटे दिखे। आयोजकों ने अगले साल इस शो को और भी शानदार तरीके से करने का संकल्प जताया।

 

शो की कोरियोग्राफर मिस यूपी सारा मून ने इस मौके पर शो के प्रतिभागियों के रिहर्सल सत्र के अनुभव साझा किए। इस शो से पूर्व के ग्रूमिंग सेशन के अनुभवों को आईआईएफटी के डायरेक्टर विनीत बवानिया ने साझा करते हुए बताया, शुरुआत में प्रतिभागियों को रैंप पर कैटवॉक से लेकर अपना परिचय देने के तौर तरीकों को सिखाया गया। अगले सत्र में उनकी ड्रेस को लेकर तैयारी की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!