UA-204538979-1

‘स्फ़ीहा’ ने पर्यावरण विषयों को केन्द्र में रखते हुए बच्चों के लिए 15वीं अन्तर्राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

प्रतियोगिता में चार महाद्वीपों के 210 नगरों से लगभग 3,000 बच्चों ने भाग लिया।

सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे और विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को कुल 108 पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

ब्रज पत्रिका, आगरा। निबंध लेखन आत्मालेषण की तरह है, जो विचारों की सुव्यवस्थित अभिव्यक्ति में सहायक होता है। इसके लिए गहन-चिंतन एवं उद्देश्यपूर्ण वैचारिक विश्लेषण की आवश्यकता होती है ताकि निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके। विद्यार्थियों के समक्ष पूर्व निर्धारित विमर्शों और पक्षों को चिंतन की कसौटी पर परखने और तत्पश्चात् तथ्यों को उनकी पूर्णता के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती होती हैं।

निबंध लेखकों को विभिन्न पुस्तकों से संदर्भ की भी आवश्यकता पड़ती है। विविध साहित्यों एवं सूचनाओं से गुजरने के कारण विद्यार्थियों को अनेक पहलुओं एवं दृष्टिकोणों से अवगत होने का लाभ मिलता है।

इसी मंतव्य के आधार पर, भारत में स्थित गैर-सरकारी संस्था – ‘स्फ़ीहा’, जिसके सदस्य पूरी दुनिया में फैले हैं और जो पर्यावरण, पारिस्थितिकी तथा विरासत से जुड़ी विषयों पर काम करती है, का उद्देश्य पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का, जिनसे दुनिया का प्रत्येक देश त्रस्त है, संभावित हल ढूंढने के लिए युवाओं का आह्वान करना है।

लोगों तक पहुंच कायम करने के उद्देश्य से स्फ़ीहा ने पर्यावरण विषयों को केन्द्र में रखते हुए ही बच्चों के लिए 27 दिसंबर 2020 को 15वीं अन्तर्राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों यथा कनिष्ठ, वरिष्ठ एवं अति-वरिष्ठ प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई थी, जिनके लिए दिए गए विषय क्रमशः जल – ‘जीवन का आधार’, ‘प्रदूषण और पर्यावरण’ तथा ‘जल-वायु परिवर्तन और वित्तीय समाधान’ थे।

ऐसे युग में जहां प्रोद्यौगिकी ने बच्चों की लिखावट क्षमता पर प्रतिकूल असर डाला है, स्फ़ीहा के प्रेसिडेंट एम. ए. पठान ने कहा,

“हाल ही में सम्पन्न स्फ़ीहा द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइंग एवं पेंटिंग कम्पटीशन को मिले अभूतपूर्व समर्थन के पश्चात् इस प्रतियोगिता में, वैश्विक महामारी के बावजूद बच्चों की इस कदर अधिकाधिक भागीदारी वास्तव में उल्लेखनीय है। उम्मीद है बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं का आनंद लिया होगा और अपने सर्वोत्तम रचनात्मक विचारों को कलम के माध्यम से कागजों पर उतारा होगा।”

स्फीहा संस्था के मीडिया प्रभारी शब्द मिश्र के मुताबिक,

“चार महाद्वीपों के 210 नगरों से लगभग 3,000 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को निबंध के लिए अंग्रेजी अथवा हिन्दी दोनो में से किसी भी भाषा को चुनने का विकल्प दिया गया था।”

सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे और विभिन्न श्रेणियों में बच्चों को कुल 108 पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। स्फ़ीहा एक प्रमुख प्रकाशक के सहयोग से पुरस्कृत-निबंधों के संग्रह को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित भी करेगी, जो विभिन्न प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होंगी।

इस अवसर पर स्फ़ीहा के 2021 का कैलेण्डर, जिसमें बच्चों के लिए आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइंग एण्ड पेंटिंग को दर्शाया गया है, को भी जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!