UA-204538979-1

डॉ. दिव्या प्रकाश की पुण्य स्मृति में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल एवं शांति वेद ट्रस्ट परिवार द्वारा निशुल्क ऑपरेशन शिविर का समापन

शिविर में पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से सम्बंधित बीमारी के 126 ऑपरेशन गुरु का ताल, सिकन्दरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में नि:शुल्क किये गये।

ब्रज पत्रिका, आगरा। डॉ. दिव्या प्रकाश की पुण्य स्मृति में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल एवं शांति वेद ट्रस्ट परिवार द्वारा निशुल्क ऑपरेशन शिविर का समापन हो गया। 16 जनवरी से प्रारम्भ हुए नि:शुल्क 25वें ऑपरेशन शिविर में पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से सम्बंधित बीमारी के 126 ऑपरेशन गुरु का ताल, सिकन्दरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में नि:शुल्क किये गये।

डॉ. अजय प्रकाश ने बताया कि,

“कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए इन मरीज़ों का पंजीकरण सात से 15 जनवरी के बीच किया गया था। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद चार चरणों में इसको करने की योजना बनाई थी। ऑपरेशन 17, 19, और 21 जनवरी को किए गये। प्रत्येक दिन लगभग 40 ऑपरेशन न्यूनतम एक छिद्र द्वारा किए गये और सर्जरी बाद मरीज़ों को 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी गयी।”

लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल के शिविर चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल और प्रेसिडेंट लायन राजेश खंडेलवाल ने यह जानकारी शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम में देते हुए बताया,

“ये ऑपरेशन डा. अजय प्रकाश, डा. श्वेतांक प्रकाश, डा. ब्लॉसम प्रकाश, डा. मधु प्रकाश, डा. संजय प्रकाश ने अपने पेरामेडिकल स्टाफ़ के सहयोग से किये। कोई भी दवाइयों का शुल्क भी मरीज़ों से नहीं लिया गया। दवाएं लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल के पास्ट प्रेसिडेंट लायन अजय बंसल द्वारा दी गयीं।”

स्व. डॉ. दिव्या प्रकाश की याद करते हुए, डा. अजय प्रकाश ने बताया कि वह हमेशा कुछ अनोखे और जनहित में योगदान देने का सपना देखा करती थीं, जो आगरा के आसपास चिकित्सा क्षेत्र में पेशेवर क्षमता के नए बेंच मार्क स्थापित करे, लेकिन दुर्भाग्य से कोविद -19 का शिकार हो गयीं। परिवार ने उनकी सामाजिक सरोकार की इस दृष्टि को वास्तविकता में बदलने का उपक्रम किया है, एक ऐसी परियोजना द्वारा जो पूरे आगरा को गौरवान्वित करेगी।

उनके परिवार में चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक शामिल हैं, जो उन्हें तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप की सख्त जरूरत के लिए शिविर समर्पित करके उन्हें एक समृद्ध श्रद्धांजलि दे रहे हैं। निशुल्क ऑपरेशन का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना था जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपने स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए भी ये ज़रूरी आपरेशन नहीं करा पाते हैं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजीपी अजय आनंद, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सनाढ्य, लायन सुनीता बंसल, वी. के. गुप्ता, अजय बंसल, डॉ. सुशील गुप्ता, सुनील अग्रवाल, विनय बंसल, रवि खंडेलवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, अनूप गुप्ता, अजय गुप्ता, अश्वनी धवन,  नरेश जैन, चंदर माहेश्वरी, श्याम मोहन गुप्ता, नन्द बंसल, प्रवीन बंसल, किशन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, अजय सनाध्या, प्रमोद खंडेलवाल, उमेश अग्रवाल, विष्णु गोयल, विवेक गुप्ता, सुशील अग्रवाल, विवेक कांत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!