UA-204538979-1

गीता ज्ञान मज़हबी बंदिशों में न बांधे, यही कहती है फ़िल्म ‘आई एम जीरो’

आगरा। श्रीमद्भागवत गीता सिर्फ धर्म विशेष का पावन ग्रंथ नहीं बल्कि ये मानव मात्र को बदल डालने वाला ग्रंथ है। जिसने अभी तक हिंदुओं के जीवन को बदला है इसमें कोई शक नहीं बल्कि कई   और धर्म के लोगों का जीवन भी बदल दिया है। फ़िल्म आईएम ज़ीरो में भी एक मुस्लिम किशोरी गीता ज्ञान से प्रभावित होकर इसको अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेती है, जिसके ज्ञान के बलबूते वो न सिर्फ एक गीता ज्ञान कॉम्पटीशन जीतती है बल्कि अपने जीवन की दशा भी बदलने में कामयाब होती है।
फ़िल्म के इसी विषय ने फ़िल्म को देश दुनिया के फ़िल्म महोत्सवों में एक दो नहीं बल्कि सात अवार्ड बटोरे हैं। जिसमें बेस्ट स्टोरी अवार्ड, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवार्ड, फेस्टिवल मेंशन फ़िल्म आदि अवार्ड शामिल हैं। अभी ये सिलसिला जारी है। फ़िल्म अंत में ये संदेश देती है कि ज्ञान को किसी धर्म  धर्म विशेष की परिधि में बाँधना संकुचित सोच का परिचायक है। ज्ञान को किसी भी पूर्वाग्रह से मुक्त होकर अर्जित करना चाहिए। आरए मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता रंजीत सामा व लेखक और निर्देशक सूरज तिवारी हैं। चूंकि ये फ़िल्म ज्यादातर आगरा में शूट की गई है इसीलिये इसका प्रीव्यू अमर होटल में किया गया।
प्रीव्यू में शहर के सभी धर्म गुरु, फ़िल्म प्रेमी, संस्कृतिकर्मी और समाजसेवी मौजूद थे। जय करौली मां फ़िल्म के निर्माता रंजीत सामा ने बताया अभी तक वे 16 फ़िल्म बना चुके हैं ये उनकी 17वीं फ़िल्म है। धार्मिक फिल्मों के एक सिलसिले के बाद उन्होंने समाज में साम्प्रदायिक सदभाव का संदेश देने वाली फिल्म बनाई है।
निर्देशक सूरज तिवारी ने बड़े ही बेहतरीन तरीके से अपने कुशल निर्देशन में इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाया है। फ़िल्म के निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया ये मेरे जीवन का बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो मैंने बड़े ही दिल से बनाया है। फ़िल्म में सीनियर एक्टर रजा मुराद, संयोगिता यादव, उमेश बाजपेयी, श्रद्धा सिंह, रचना जोशी, माया जैसवाल, मल्लिका सिंह, पवन तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, मानिक चौधरी के अलावा आगरा की रुचि, गौरांश यादव, तुषार सिंह, आस्था, हर्ष, रुचि सचदेव आदि ने काम किया है। फ़िल्म की शूटिंग जीडी गोयनका स्कूल, विवेक साराभाई के विजय नगर स्थित कोठी, राजकुमार चाहर के मधुनगर स्थित बंगले, दरगाह मरकज़ साबरी आगरा क्लब, सेंट पीटर्स कॉलेज, सेंट पीटर्स कॉलेज के अलावा कुरुक्षेत्र और मुम्बई आदि स्थानों पर की गयी है। फ़िल्म में एक गीत है जिसको आवाज़ प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार ने गया है। म्यूजिक डायरेक्शन दिव्य लिम्बासिया का है। सह निर्माता विजय सामा हैं। सिनेमेटोग्राफी उत्तम ढाकल ने की है। एडिटिंग शिवा, मेकअप सरिता शर्मा, कॉस्ट्यूम और आर्ट राहत जहाँ खानम, ग्राफिक अरुण वर्मा, कॉस्ट्यूम और स्टाइलिंग आशीष शर्मा, वॉइस ओवर मशहूर सिने अभिनेता राजेश शर्मा ने किया है। पीआर बॉलीवुड टशन ने किया। आगरा के लाइन प्रोड्यूसर अमित तिवारी और चंचल उपाध्याय रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!