UA-204538979-1

सोशल मीडिया पर बिगड़े बोल पर लगाम को एकजुट फ़ैशन प्रोफेशनल्स

आगरा की फैशन इंडस्ट्री, फैशन इंस्टीट्यूट्स और शहर के प्रमुख और वरिष्ठ फैशन डिजाइनर्स की एक बैठक आज 19 अप्रैल की शाम आईआईएफटी कैम्पस में आयोजित हुई। बैठक में बिंदुवार कई अहम और मौजू विषयों पर परस्पर चर्चा हुई। बैठक में खासकर जिन विषयों पर चर्चा हुई उनमें फैशन इंडस्ट्री के विकास, विस्तार और उसके सुव्यवस्थित आयोजनों पर जोर दिया गया। नंबर दो- विषय फेसबुक सहित सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चल रही फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों एवं उनके आयोजनों पर अमर्यादित टीका-टिप्पणी के ऊपर उचित विधिक और प्रशासनिक कार्रवाई करने पर विचार किया गया। साथ ही इन पर कड़े कदम उठाने का निर्णय लेकर एक व्यापक गाइडलाइन भी तैयार की गई। आज की बैठक इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रही। आगरा शहर की फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लगभग सभी वरिष्ठजनों को इसमें आमंत्रित किया गया था। सभी लोगों की उपस्थिति गौरवान्वित थी। कुछ लोग अपनी व्यक्तिगत व्यस्तता के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए। बैठक में प्रमुख रूप से जो लोग मौजूद थे उनमें आईआईएफटी के निदेशक श्री विनीत बवानिया, आईआईएफए के डायरेक्टर श्री सचिन सारस्वत, श्रृंगारिका बुटीक की ओनर और आगरा डिजाइनर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती राखी कौशिक, ग्लैम फैशन इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती शिवानी मिश्रा और श्री आशीष मिश्रा, आगरा डिजाइनर क्लब से श्रीमती लिपिका चड्ढा, ताज इंडिया फैशन वीक के आयोजकों में से डॉ. महेश धाकड़, कोहिनूर-ए-ताज शो की ऑर्गेनाइजर और ब्लास्टर ग्रुप की निदेशक श्रीमती चंचल गुप्ता एडवोकेट, अद्भुत फैशन स्टूडियो के डायरेक्टर श्री मलय सरन, अलरेजा बुटीक एंड कलेक्शन के ओनर और ताज डिज़ाइनर क्लब के अध्यक्ष श्री मनीष अलरेज़ा और श्रीमती सिमरन अलरेज़ा, वरिष्ठ फैशन डिजाइनर श्रीमती प्रिया बंसल, रावी इवेंट्स के डायरेक्टर श्री मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ फैशन डिजाइनर श्रीमती निशात मिर्जा, आरोही इवेंट्स के डायरेक्टर श्री अमित तिवारी, श्री मुनेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!