UA-204538979-1

रंगमंच वही जो जन-जन की आवाज़ बन सके

आगरा। कलानुरागी और आगरा की सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से होटल वैभव पैलेस में हिंदी रंगमंच दिवस के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। आज हम और हमारा रंगमंच विषय पर आयोजित इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता गुजरात से पधारे वरिष्ठ रंगकर्मी श्री नवनीत चौहान थे। अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने की। मंचासीन अतिथियों में रूप सज्जा विशेषज्ञ श्री राज नारायण शर्मा और वरिष्ठ चित्रकार डॉ. अश्वनी शर्मा भी शामिल थे। मुख्य अतिथि श्री नवनीत चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि नाटक को भरत मुनि ने नाट्य शास्त्र में नाटक को आम आदमी के लिये था। ये निरक्षरों को शिक्षित करने के लिये था। मगर कालांतर में ये सिर्फ उच्च वर्ग तक सिमट कर रह गया। उन्होंने कहा कि बांग्ला रंगमंच बंगालियों के अहंकार से खत्म हो गया। गुजराती रंगमंच गुजरातियों से नहीं मुम्बई से चलता है। मूल गुजराती थिएटर सिसक रहा है। महाराष्ट्र का थिएटर एक अनुष्ठान है। नाटक के लिये वे फ़िल्म तक छोड़ देते हैं। रंगमंच वही है जो जन जन को अपने से जोड़े, उन्होंने पारसी थिएटर के कलाकारों के संवाद अदायगी के अंदाज़ से बताया कैसे वे दर्शकों को अपने संवाद से जोड़ते थे। साथ ही कहा शेक्सपियर को शेक्सपियर जनता ने बनाया, आलोचकों ने तो उनकी आलोचना ही की। शुरुआत में ज्योत्स्ना रघुवंशी ने कहा आज रंगमंच को लेकर इतनी निराशा की। उन्होंने मौजूदा दौर में इंसानी जरूरतों को नज़र अंदाज़ किये जाने पर चिंता जताते हुए रंगकर्मियों से बुनियादी जरूरतों के प्रति जन जागरूकता लाने की जरूरत बताई। डॉ. रेखा पतसारिया ने कहा नाटक एक जनतांत्रिक कला है। नाटक हमारे भावों को हमारे विचारों का साधारिकरण करता है। संचालन श्री विनय पतसारिया ने किया। धन्यवाद उमेश अमल ने दिया। इस मौके पर विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों ने एकल अभिनय और गायन प्रस्तुत किया। शिवेंद्र मेहरोत्रा, दिलीप रघुवंशी, शिवम, पम्मी सडाना, नवनीत चौहान ने नाटकों के अंश प्रस्तुत किये। डिंपी मिश्री, दीपक जैन, बसंत रावत, चंद्र शेखर ने गीत प्रस्तुत किये। फिल्म थिएटर क्रिएशन ग्रुप द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया। शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। नवनीत चौहान, रानी सरोज गौरिहार, अश्वनी शर्मा, राज नारायण शर्मा, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक सुशील गुप्ता, डॉ. शशि तिवारी ने दीप प्रज्जवलित किया। इस मौके पर डॉ. महेश धाकड़, डॉ. खुशीराम शर्मा, डॉ.मनुकान्त शास्त्री, डॉडॉ. सुषमा सिंह, अनिल जैन, राजीव सिंघल, रमेश पंडित, हरीश चिमटी, डॉ. अमिता सरकार, ज्योति खंडेलवाल, हेमा शर्मा, एसके जैन, अशोक रावत, ओम शर्मा, उमा शंकर मिश्र, डॉ. मनु शर्मा, भुवनेश श्रोत्रिय, रूपेश, राहुल अचलेश गुप्ता, सलीम भाई, विशाल रियाज, भावना रघुवंशी, मितेन रघुवंशी, प्रभजोत कौर, पार्थो सेन, सोमा जैन, सोमनाथ, राजीव कुलश्रेष्ठ, चित्राक्ष शर्मा आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!