जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित बना रही प्रयास
जिनके परिवार के हालात ही ऐसे नहीं कि जो प्राइमरी स्कूल की शिक्षा तक प्राप्त कर सकें ऐसे ही कुछ बच्चों की सुध ले रही हैं केंद्रीय हिंदी संस्थान की कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. बीना शर्मा। प्रयास संस्था के जरिये गरीब बच्चों के लिये न्यू सुभाष नगर में उनके मार्गदर्शन में संचालित स्कूल का दो मार्च की शाम वार्षिक समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों संग संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों ने नृत्य संगीत और नाट्य कलाओं की मोहक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि बाल साहित्यकार प्रो. उषा यादव थीं। अध्यक्षता उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित ने की। संयोजन प्रो. बीना शर्मा ने किया। इसमें शहर की कई स्वनामधन्य शख्शियतों ने शिरकत कर स्कूल के बच्चों को आशीर्वाद दिया।