केंद्रीय हिंदी संस्थान के नवीनीकृत भवन का हुआ लोकार्पण
ब्रज पत्रिका, आगरा।
केंद्रीय हिंदी संस्थान अपने कायाकल्प का सिलसिला जारी रखे हुए है। अटल बिहारी बाजपेयी अंतराष्ट्रीय सभागार के उद्घाटन के बाद अब भवन का भी कायाकल्प कर दिया गया है।
संस्थान दुनिया भर के छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा का ज्ञान देने के लिए विख्यात है। देश के गैर हिन्दीभाषी प्रदेशों के विद्यार्थी भी यहाँ हिंदी सीखने आते हैं। यही स्वदेशी और विदेशी विद्यार्थी अपने-अपने प्रदेशों और देशों में हिंदी भाषा सिखाने का काम भी बखूबी करते हैं। इस लिहाज से ये संस्थान हिंदी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाता आ रहा है।
केंद्रीय हिंदी संस्थान का आगरा में मुख्यालय है, लिहाजा यहीं से इसके हिंदी शिक्षण केंद्रों का भी देश-विदेश में संचालन होता है।
केंद्रीय हिंदी संस्थान के आगरा स्थित मुख्यालय के नवीनीकृत अकादमिक और प्रशासनिक भवन का 12 सितंबर को लोकार्पण केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल के उपाध्यक्ष प्रो. कमल किशोर गोयनका ने किया। ये भवन करीब 45 साल पुराना था। इसके साथ ही संस्थान एक नहीं तीन-तीन कार्यक्रमों का इस मौके पर साक्षी बना।
संस्थान में निदेशक प्रो. नंद किशोर पांडेय की अगुवाई में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का भी आगाज़ हुआ और मिजोरम के सेवारत शिक्षको के नवीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। स्वच्छ्ता अभियान में प्रो. गोयनका और प्रो. पांडेय सहित अन्य संस्थानकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। ये पखवाड़ा संस्थान के छात्र-छात्राओं को साथ लेकर संस्थान परिसर में स्वच्छता जागरूकता के लिए चलाया जाएगा। निदेशक प्रो. नंद किशोर पांडेय ने संस्थान की अभी तक की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए इस सिलसिले को जारी रखने का संकल्प जताया। मुख्य अतिथि प्रो. कमल किशोर गोयनका ने संस्थान के अभी तक के सफल सफरनामे का जिक्र करते हुए भावी संकल्पों को साझा किया।
मंच संचालन केसरी नन्दन ने किया। कुलसचिव प्रो. बीना शर्मा और प्रो. महेंद्र सिंह राणा भी मंचासीन थे। इस मौके पर शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहीं।