सिनेमा

ताज़नगरी आगरा के यासीन खान की फिल्म ‘बेटी’ के लिए नमस्वी जैन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड!

-ओटीपी अकादमी के डायरेक्टर यासीन खान ने इस कामयाबी पर खुशी ज़ाहिर की।

-कलाकार शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2020 का हुआ मुंबई में भव्य समापन।

ब्रज पत्रिका। ताज़नगरी आगरा के यासीन खान की फिल्म ‘बेटी’ के लिए नमस्वी जैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला है। मुंबई में 14 जुलाई 2020 को शुरू हुआ यह शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल समारोह 15 अक्टूबर 2020 को ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। इस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल समारोह में देश-विदेश की कई शॉर्ट फिल्में आयीं थीं।

ओटीपी अकादमी के डायरेक्टर यासीन खान ने इस कामयाबी पर खुशी जताते हुए कहा है कि,

“मुझे बहुत फ़ख्र महसूस हो रहा है नमस्वी जैन पर। बेशक़ यह अवार्ड हमारी कलाकार की प्रतिभा का सम्मान है। नमस्वी ने इस फ़िल्म में क़ाबिल-ए-तारीफ अभिनय किया है। हमारी अकादमी के कलाकारों में भी इस कामयाबी से हर्ष की लहर व्याप्त है। हम जोश से लबरेज़ हैं आगे भी इसी तरह की फिल्मों को बनाकर कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहेंगे हम।”

कई भाषाओं की शॉर्ट फिल्में इस फेस्टिवल में आई थीं। टिकट डॉट कॉम द्वारा सभी शॉर्ट फिल्में सबमिट की गई थीं। रेड एसिड फिल्म ग्रुप ने इसको ऑर्गेनाइज किया था। ग्रैंड फिनाले के विनर को मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने ऑनलाइन घोषित किया। अजहर हुसैन और नाज़ काज़ी की उपस्थिति में राजकुमार तिवारी ने जिन फिल्मों के लिए कलाकार, तकनीशियन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया, उनके नाम निम्नलिखित हैं :

★ स्वप्निल खड़तले द्वारा निर्देशित लघु चित्र ‘रानी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड दिया गया।
★ ‘रोड टैक्स’ के निर्देशक नीतेश गोयल को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड प्रदान किया गया।
★ अमजद खान द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म ‘एक थेंब प्रेमाचा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कथा का सम्मान शेख महमूद को दिया गया।
★ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड नमस्वी जैन को यासीन खान की फिल्म ‘बेटी’ हेतु दिया गया।
★ मो० मोहसिन शेख की फिल्म ‘कहनी और करनी’ के कैमरामैन मो० मोहसिन को बेस्ट डी.ओ.पी. का अवार्ड दिया गया। सबको सर्टिफिकेट भी दिया गया।

बता दें कि रेड एसिड फिल्म ग्रुप 10 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा है। शॉर्ट फिल्म इवेंट मैनेजमेंट, वेब सीरीज, म्यूजिक एल्बम प्रोड्यूसर इस फिल्म फेस्टिवल में ऑर्गेनाइज किए हैं। इस प्रोडक्शन हाउस को लगभग 10 सालों से चलाया जा रहा है। इस प्रोडक्शन के ओनर अज़हर हुसैन हैं, जो कि फिल्म डायरेक्टर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *