हप्पू सिंह बनेगा ‘बिजली’, डाकू मंगल सिंह हो जायेगा उस पर फ़िदा!
ब्रज पत्रिका। अक्सर यह माना जाता है कि हमारे साथ जो भी घटित होता है जिंदगी उसका 10 प्रतिशत है और बाकी का 90 प्रतिशत इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे लेकर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं। एण्ड टीवी के शो ‘हप्पू की उलटन-पलटन‘ के आगामी एपिसोड्स में, हप्पू (योगेश त्रिपाठी) भी कुछ ऐसा ही अनुभव करने जा रहा है। उसे ये पता चलता है कि भयंकर डाकू, मंगल सिंह ने अपनी जेल की सजा पूरी कर ली है और अब वह जेल से रिहा हो गया है।
मंगल सिंह वही डाकू है जिसे हप्पू ने गिरफ्तार किया था। लेकिन हप्पू सिंह को जो बात अभी भी परेशान कर रही है वो ये कि गिरफ्तारी के दौरान मंगल सिंह ने जेल से बाहर आने पर उससे बदला लेने की धमकी दी थी। डरा हुआ हप्पू उससे खुद को बचाने के तरीकों के बारे में सोच रहा है। अपने बड़बोलेपन की वजह से अपने परिवार से सलाह लेने में असमर्थ, हप्पू तुरंत अपने विश्वासपात्र बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के पास पहुंचता है और उसे इस स्थिति के बारे में बताता है। पूरे परिदृश्य को समझने के बाद, बेनी हप्पू को नौकरानी बिजली का भेष धारण करने के लिए कहता है क्योंकि यही मुसीबत से दूर रहने का सबसे आसान तरीका है।
अब जल्द ही दर्शक देखेंगे कि कैसे हप्पू की ट्रैजेडी कॉमेडी में बदल जाती है जब मंगल सिंह उसे तलाशते हुए घर आता है और हप्पू की बजाए उसकी मुलाकात बिजली से हो जाती है और वो उससे शादी करने की इच्छा जाहिर करता है। हप्पू कैसे इस स्थिति को अपने पक्ष में बदलेगा, यह वाकई देखने लायक होगा।
कैच 22 स्थिति पर टिप्पणी करते हुए, योगेश त्रिपाठी ने कहा,
“हप्पू हमेशा स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश करता है और बेनी की सलाह लेकर वो खुद के लिए और ज्यादा परेशानी खड़ी कर लेता है। जबकि अम्मा जी (हिमानी शिवपुरी) और राजेश (कामना पाठक) उसे बचाने वाले थे, अम्मा जी के गांव की चर्चा मंगल सिंह की दिलचस्पी को पकड़ लेती है जो कि हप्पू की तलाश में आया था। हालांकि, उसे फौरन बिजली से प्यार हो जाता है और वह अम्मा जी से उसके बारे में पूछता है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि कैसे बिजली उर्फ हप्पू सिंह इस स्थिति से खुद को बाहर निकालेगा और चतुराई के साथ इस प्रस्ताव को संभालेगा।”