चीनी सामान के खिलाफ जन मानस, काँग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल ने भी कार की बुकिंग रद्द करायी
ब्रज पत्रिका, आगरा। चीन के उत्पादों के बहिष्कार का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। लोग चीन निर्मित उत्पादों से परहेज़ कर रहे हैं। सीमा पर चीन की नापाक हरकतों का जहाँ सैन्य बल अपने तरीके से जवाब दे रहे हैं वहीं नागरिक और जन नेता अपने तरीक़े से। आगरा में भी चीनी उत्पादों के प्रति आक्रोश उभर रहा है। जिसने चीन के ख़िलाफ़ बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के एकजुटता से लामबंद होने के अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश काँग्रेस की प्रदेश महासचिव शबाना खंडेलवाल द्वारा एक एक्सयूवी हेक्टेयर बुक कराई गयी थी अक्टूबर 2019 में लेकिन जब उनको मालूम हुआ कि हेक्टेयर गाड़ी एक चाइनीस कंपनी की पार्टनरशिप में है, तो दिनांक 24 जून 2020 को दोपहर एक बजे गाड़ी के शोरूम पर जाकर अपनी बुकिंग कैंसिल करा दी। शबाना खंडेलवाल ने इस मौके पर कहा कि क्योंकि मैं चाइना और चाइनीस चीजों का बहिष्कार कर रही हूँ, इसलिए ही इस गाड़ी की बुकिंग रद्द करा रही हूँ।