UA-204538979-1

आगरा के सांसद ने रक्तदान करके मनाया जन्मदिन, शुभचिंतकों से उपहार लेने के बजाए कराया रक्तदान

ब्रज पत्रिका, आगरा। सांसद प्रो. एस.पी. सिंह बघेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समर्पण ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सांसद सहित उनके शुभचिंतकों ने इसमें रक्तदान किया। अपने जन्मदिन पर उन्होंने उपहार लेने के बजाए कराया रक्तदान। सांसद ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को ऐसे शुभ अवसरों पर केक काटने की जगह सेवा भाव के आयोजन करने चाहिए। लोगों को रक्तदान के संबंध में कोई भ्रांति नहीं रखनी चाहिए।रक्तदान करने पर किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। जितना रक्त शरीर से निकलता है वह हफ्ते में पूरा हो जाता है। शरीर के अंदर हमेशा चार यूनिट ब्लड अतिरिक्त रहता है।अन्न दान,भूमिदान, जलदान, गौदान, धनदान इन सबसे ज्यादा उपयोगी है रक्तदान। क्योंकि बाकी सब चीजों के विकल्प हैं, लेकिन रक्त का अभी तक कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है। रक्त की आवश्यकता सिर्फ रक्त से ही पूरी हो सकती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि विशेषकर ग्रामीण अंचल के लोग अभी भी रक्तदान के संबंध में बहुत भ्रांति पाले हुए हैं। अपने सगे-संबंधियों को भी रक्त दान करने से बचते हैं। मेरा उनसे कहना है आप अपनों के लिए नहीं, बल्कि परायों के लिए भी रक्त देना सीखें। रक्त देना बहुत अच्छा काम है। रक्त का दान महादान होता है। इससे कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने अपने समर्थकों, प्रशंसकों व भाजपा कार्यकर्ताओं को रक्तदान करने पर धन्यवाद दिया। इस दौरान 21 लोगों ने रक्तदान किया। दिगम्बर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम,नितेश शिवहरे,संजय,शर्मा,यश ठाकुर, हेमंत प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!