UA-204538979-1

‘डांस का सरताज़’ बनने को म्यूजिक की बीट्स पर क्या खूब नाचे डांस दीवाने युवा!

‘डांस का सरताज’ हिमांशी और अगम के नाम हुआ।

लॉकडाउन बाद पहला ऑफलाइन डांस कम्पटीशन।

ब्रज पत्रिका, आगरा। आरोही इवेंट्स का डांस का सरताज, चैप्टर-3, 2020 का ग्रैंड फिनाले होटल ऑरेंज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूर्व खेल मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, राम सकल गुर्जर, एम.पी.एस. ग्रुप के चेयरपर्सन स्कवॉड्रन लीडर ए.के. सिंह ने किया।

सरस्वती माँ पर माल्यार्पण सेंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एस.पी सिंह, डॉ.बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव अरविंद गुप्ता ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के निदेशक अमित तिवारी और डॉ. शिवालिका तिवारी ने किया।

अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही संस्था को लॉकडाउन के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पहले ऑफलाइन शो आयोजित करने के लिये बधाई दी, साथ ही आह्वान किया कि ऐसे आयोजन होते रहे।

गणेश वंदना पर नृत्य के साथ ‘डांस का सरताज’ शो का आगाज़ हुआ, गणेश वंदना प्रस्तुति वैष्णवी सिंह ने दी। उसके बाद मुम्बई से बतौर सेलेब्रिटी जज पधारे ‘डांस इंडिया डांस’ विनर अल्ताफ और वसीम ने मंच पर अपनी शानदार एंट्री दी।

शो में बच्चों ने रंग बिरंगी लाइट्स के बीच एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। तेरी मिट्टी, कभी आर कभी पार, आल इज वेल, मेरे ढोलना सुन, मैश उप आदि गीतों पर अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दीं। हॉल में प्रस्तुतियों पर तालियां की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही थी। सभी सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए दिख रहे थे और मास्क भी लगाए हुए थे। दिल्ली से आई श्री नागर ने भी आपकी विशेष प्रस्तितियों से अपने हुनर का जलवा दिखाया।

डांस के सरताज ,चैप्टर -3, 2020 के विजेता रहे

जूनियर वर्ग-प्रथम अगम गुप्ता, द्वितीय रौनक सिंह व तृतीय आद्या दुबे।
सीनियर वर्ग-प्रथम हिमांशी शर्मा,  द्वितीय शारुख जावेद व तृतीय लकी दक्ष ।
डुएट केटेगरी-प्रथम रजत और विशाल रहे।

आरोही इवेंट्स ने लॉकडाउन में इंडियाज लॉकडाउन टैलेंट हंट 2020 का आयोजन किया था, जो प्रतिभागी उसमें विजेता थे उनका भी सम्मान हुआ। इसके विनर्स में प्रथम निहारिका गुप्ता, द्वितीय जयेश पराशर, तृतीय शिवलिका शर्मा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग मुंशी पन्ना मसाले से नितिन गोयल, ताज दवाखाने से डॉ. राशिद चौधरी, देसी कैफ़े से आशीष चंदेल, देसी मील्स से दीक्षांत जैसवाल, छवि जेवेलर्स से केशव अग्रवाल, बलूनी क्लासेज से डॉ. ललितेश यादव, रिद्धि इंटरप्राइजेज से मोनू, जे.पी. सिक्योरिटी से जितेंद्र सिंह, श्रेया आउटडोर एडवरटाइजर्स से श्रीष वर्मा, बॉलीवुड स्टूडियो से आमिर दीवाना, माइटी मेंटी से मोहित श्रवण आदि रहे। एंकरिंग एफएम तड़का की आर.जे. भारती ने की।

धन्यवाद ज्ञापन अमित तिवारी ने किया, साथ ही अमित तिवारी ने होटल ऑरेंज के प्रखर सिंघल का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने अपना होटल इस आयोजन को सफल बनाने के लिये दिया। अंत में शोकेस सेलेब्रिटी डांसर्स अल्ताफ और वसीम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!