दिग्गज अभिनेत्री आभा परमार ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में करेंगी एंट्री
ब्रज पत्रिका। टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आभा परमार एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के आगामी नए एपिसोड्स में पुतली बाई के किरदार में नजर आयेंगी। आभा इंडस्ट्री के कई दिग्गजों जैसे अनुपम खेर, अक्षय कुमार, मनोज तिवारी, आर. माधवन आदि के साथ काम कर चुकी हैं। आभा अब हमारी गुड़िया के खुशहाल परिवार में प्रवेश करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।
अपने किरदार की एक झलक देते हुए आभा परमार ने कहा,
‘‘एण्ड टीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है। मैं लॉकडाउन के कारण तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद शूटिंग पर वापस आकर बहुत खुश हूं। सभी ने सेट पर मेरा स्वागत बहुत अच्छे से किया। मैं ‘पुतली बाई‘ का प्रभावशाली किरदार निभा रही हूं, जिसकी शो में बहुत ही जल्द एक धमाकेदार एंट्री होने वाली है। उसका दिल सोने की तरह साफ है, लेकिन उसके परिवार का इतिहास डकैती का रहा है इसलिए वो फूलन देवी बनकर सामने आती है। ‘पुतली बाई‘ के किरदार से गुप्ता परिवार में बदलाव आएगा और उनकी दुनिया कैसे उलट-पुलट हो जाएगी, यह वाकई देखने लायक होगा।”
गुड़िया की शादी उसके पूरे परिवार खासकर माता-पिता राधे और सरला के लिये हमेशा से ही परेशानी का सबब रही है। पड़ोस में आने वाली एकदम नई फैमिली गुप्ता परिवार के दरवाजे को खटखटाने वाली है, शायद यह आवाज सीधे गुड़िया के दिल तक चली जाए। लेकिन क्या गुड़िया अपनी हरकतों एवं अंदाज से एक बार फिर से खुद को असामान्य स्थिति में डालेगी, अपने माता-पिता को अचंभित कर देगी? अब क्या गुड़िया पड़ेगी उन पे भी भारी?
‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में गुड़िया (सारिका बहरोलिया) की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है, जिसका जीवन और हालातों को लेकर अपना अनूठा नजरिया है। गुड़िया की ‘ऑल इज़ वेल‘ यानि कि ‘सब ठीक है’ दुनिया की झलक दिखाते हुये, इस शो में दिल को छू लेने वाले और हास्यास्पद अंदाज में जिंदगी को लेकर उसके साधारण, पर बेतकल्लुफ नजरिये को दर्शाया गया है। यह शो मध्य प्रदेश के स्थानीय अंदाज को पेश करता है। शो आपको गुड़िया के आकर्षक सफर पर ले जाता है जिसके किरदारों, कहानी और बोली में राज्य की सौंधी-सौंधी खुशबू नजर आती है।
देखिये ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के बिल्कुल नये एपिसोड्स, 13 जुलाई 2020 से, रात 8ः00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्ड टीवी पर!