यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा का उद्घाटन समारोह
इस अवसर पर सूचना एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग के नवीनीकृत पद्मश्री मोटूरि सत्यनारायण भाषा प्रयोगशाला तथा डॉ. कमल किशोर गोयनका संगणक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण माननीय अतिथिगण द्वारा किया जायेगा।

ब्रज पत्रिका, आगरा। केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह 24 नवंबर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. मनीष जोशी, सचिव, यूजीसी, नई दिल्ली सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में डॉ. बाल मुकुन्द पाण्डेय, राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं प्रो. आशु रानी, कुलपति, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा तथा युवराज मलिक, निदेशक राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, नई दिल्ली सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सुरेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल द्वारा की जाएगी।

केंद्रीय हिंदी संस्थान को मालवीय मिशन शिक्षण-प्रशिक्षण केंद्र प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी ने कहा कि,
“यह भारत भर के शिक्षकों के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और आई.सी.टी. के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न विषयों में शिक्षण-प्रशिक्षण का एक अनूठा माध्यम बनेगा। इस अवसर पर सूचना एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग के नवीनीकृत पद्मश्री मोटूरि सत्यनारायण भाषा प्रयोगशाला तथा डॉ. कमल किशोर गोयनका संगणक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण माननीय अतिथिगण द्वारा किया जायेगा।”


“यह भारत भर के शिक्षकों के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और आई.सी.टी. के साथ-साथ ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न विषयों में शिक्षण-प्रशिक्षण का एक अनूठा माध्यम बनेगा। इस अवसर पर सूचना एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग के नवीनीकृत पद्मश्री मोटूरि सत्यनारायण भाषा प्रयोगशाला तथा डॉ. कमल किशोर गोयनका संगणक प्रयोगशाला का भी लोकार्पण माननीय अतिथिगण द्वारा किया जायेगा।”